- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया: धोखाधड़ी कर जमीन बेचने के आरोप में 8 लोगों पर केस दर्ज
बलिया: धोखाधड़ी कर जमीन बेचने के आरोप में 8 लोगों पर केस दर्ज
Ballia News: बैरिया थाने के इब्राहिमाबाद निवासी सत्यप्रकाश सिंह ने पैतृक जमीन को फर्जी तरीके से बेचने का आरोप लगाते हुए 10 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.
Ballia News: बैरिया थाने के इब्राहिमाबाद निवासी सत्यप्रकाश सिंह ने पैतृक जमीन को फर्जी तरीके से बेचने का आरोप लगाते हुए 10 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
शिकायतकर्ता का आरोप है कि लेखपाल अशोक उपाध्याय, तहसील बैरिया एवं सब रजिस्ट्रार बैश्वत चौबे ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर उक्त रजिस्ट्री करा ली. इसकी शिकायत थाने में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद मैंने कोर्ट में अर्जी दी है.'
इसके बाद बैरिया पुलिस ने दामोदर सिंह, श्रीकांत सिंह, मनोज सिंह, बीना देवी, सूर्य प्रकाश सिंह निवासी जमालपुर, सबुज देवी, योगेन्द्र सिंह व रितेश सिंह निवासी गोनहिया छपरा के खिलाफ सुसंगत धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. . थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।