बलियाः सीवर लाइन और हाउस कलेक्शन में हुई धांधली के बाद कई लोगों पर केस दर्ज

On

Ballia News: बलिया जल निगम निर्माण खंड 2006 से सीवर लाइन के निर्माण कार्य और हाउस कनेक्शन का काम कर रहा है, लेकिन इस काम में कई बार अनियमितताओं के मामले सामने आ चुके हैं। हालात ये हैं कि इस योजना पर 100 करोड़ रुपये खर्च होने के बावजूद भी काम पूरा नहीं हो पाया है।

बीते 17 सालों से योजना का काम कछुआ की चाल से चल रहा है। इस योजना में अनियमितता मामले में अब तक तीन मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। बीते 4 दिनों से लखनऊ व वाराणसी की जांच टीम जिले में कैंपकर सीवर लाइन, ट्रीटमेंट प्लांट की जांच कर रही है। जांच टीम आफिस के पुराने रिकार्डों को खंगाल रही है। इसे लेकर कर्मचारियों में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़े - बाराबंकी: खेतों में पहुंचा 12 फीट लंबा घड़ियाल, रेस्क्यू कर सरयू नदी में छोड़ा

पांच दिन पूर्व अधिशासी अभियंता अंकुर श्रीवास्तव ने जांच टीम द्वारा मिली आख्या पर उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर सीवर निर्माण व हाउस कनेक्शन कार्य में बरती गई अनियमितता की शिकायत पर छह कार्यदायी संस्थानों में. विद्युत कुमार जैन लखनऊ, में. कार्तिकेय कं. लखनऊ, मे. श्रीराम कं. लखनऊ, मे. रामेश्वर सिंह बलिया, सेवानिवृत अधिशासी अभियंता फणीन्द्र राय, कमलेश सिंह पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

इसके अलावा एई अनंदिता शुक्ला, बीके जायसवाल, सेवानिवृत सहायक अभियंता एसएन राय, कायम हुसैन, एसएन राय, स्वामी नाथ, अभिषेक वर्मा, जेई अमन कुमार, अश्वनी कुमार, जेई आजमगढ़ नीरज पांडेय, अधिशासी अभियंता नगरीय अशोक श्रीवास्तव व एक्सईएन अलाउद्दीन खां, अंशू राय, आदित्य कुुमार, अमरनाथ चौधरी, अनेश कुमार, लेखाकार नागेश्वर प्रसाद, पंकज सिंह, गोपालजी सिंह, रवि गिरी पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है।

अब इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है। कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह ने कहा कि जल निगम में अनियमितता की जांच क्राइम ब्रांच करेगी। सभी पत्रावली सौंप दी गई है। एक्सईएन अंकुर श्रीवास्तव ने दो और शिकायत दी है। इसका मुकदमा दर्ज न कर उसे विवेचना में शामिल कर लिया गया है। आरोपियों में और दस नये नाम जुटेंगे।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts

ताजा समाचार

बलिया: वन कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप, विधायक केतकी सिंह बोलीं- कुछ अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में ‘बैट’ का हमला नाकाम, एक जवान शहीद, कैप्टन समेत चार घायल
भाई ने अश्लील वीडियो देखने के बाद बहन के साथ किया दुष्कर्म, फिर गला घोंटकर की हत्या
कांवड़ यात्रा में तैनात हुए ATS कमांडो, किसी भी घटना पर फौरन होगा एक्शन   
Sisamau By-Election: अनुसूचित जाति के नेता को उतार सकती है BJP, 1996 के बाद से यहां लगातार चुनाव हार रही पार्टी
बाराबंकी: खेतों में पहुंचा 12 फीट लंबा घड़ियाल, रेस्क्यू कर सरयू नदी में छोड़ा
बेहतर कार्य के लिए राजधानी में सम्मानित हुई TSCT की बलिया टीम