बलिया : साढ़े 16 लाख रंगदारी मांगने और धमकी देने के आरोप में पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज

बलिया न्यूज़ : फाफना पुलिस ने अगरसंडा निवासी पिता-पुत्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 352, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है. दोनों पर रंगदारी मांगने और धमकी देने के गंभीर आरोप हैं।

बलिया न्यूज़ : फेफना पुलिस ने अगरसंडा निवासी पिता-पुत्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 352, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है. दोनों पर रंगदारी मांगने और धमकी देने के गंभीर आरोप हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मूल रूप से कोतवाली रसड़ा निवासी जाम (वर्तमान स्थान: सनबीम स्कूल अग्रसंडा, बलिया) अरुण कुमार सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह श्री बाबा बालेश्वर नाथ ट्रस्ट (सनबीम स्कूल) अगरसंडा का रहने वाला है. ट्रस्ट के लिए अगरसंडा निवासी प्रेमनारायण सिंह से 52 लाख रुपए में जमीन का मौखिक सौदा हुआ था। प्रेमनारायण सिंह की बातों पर भरोसा करते हुए सनबीम स्कूल अगरसंडा के खाते से 17 मई 2019 को 7.50 लाख रुपये, 30 नवंबर 2019 को चार लाख रुपये और सात मार्च 2020 को पांच लाख रुपये ट्रांसफर किये गये. जमीन की रजिस्ट्री करवाने को कहा तो टालमटोल करने लगा।

यह भी पढ़े - RAA के तहत साइंस क्विज प्रतियोगिता : बेलहरी ब्लाक में चमकें ये सितारे ; देखें टॉप-10 मेधावियों की सूची

अरुण कुमार सिंह का आरोप है कि इसी बीच 16 अगस्त 2022 को प्रेमनारायण सिंह ने उक्त जमीन बजन बिसुकिया निवासी अंजनी यादव व अंजू यादव को बेच दी. उसका पुत्र शेरबहादर उर्फ पिंटू गाली-गलौज करने के साथ ही मुझे डंडे से मारने दौड़ा। दोनों जान से मारने की धमकी देने लगे। तहरीर के आधार पर फेफना पुलिस ने रविवार की रात पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software