बलियाः माल्देपुर से चित्तु पांडेय चौराहे के बीच चलेगा बुलडोजर, हटेगा अतिक्रमण

On

Ballia News: बलिया के माल्देपुर से चित्तु पांडेय चौराहे के बीच चौड़ीकरण का काम तेजी से चल रहा है। नाले का निर्माण बहेरी तक हो चुका है। अब सड़क निर्माण कार्य शुरू होने वाला है।

Ballia News: बलिया के माल्देपुर से चित्तु पांडेय चौराहे के बीच चौड़ीकरण का काम तेजी से चल रहा है। नाले का निर्माण बहेरी तक हो चुका है। अब सड़क निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। इसको लेकर प्रशासन ने सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण हटवाने के लिए काम शुरू कर दिया है।

प्रशासन ने लोगों को सचेत किया और लाउडस्पीकर के माध्यम से इलाकों में ऐलान करवाया। अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी कि सड़क के मध्य से दोनों तरफ 12-12 मीटर के अंदर के अतिक्रमण खुद हटा लें अन्यथा 18 अगस्त के बाद पीडब्लूडी विभाग अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाएगा। इसकी सारी जिम्मेदारी अतिक्रमण करने वालों की होगी।

यह भी पढ़े - बलिया के शिक्षामित्रों की हुंकार, कमेटी की रिपोर्ट लागू करें सरकार : पंकज 

बता दें कि पीडब्लूडी ने शहर में माल्देपुर से चित्तू पांडेय चौराहे के बीच चौड़ीकरण को लेकर चिन्हांकन कर दिया है। बहेरी से लेकर चित्तू पांडेय के बीच कई मकान चिन्हांकन की जद में आ रहे हैं। सड़क चौड़ीकरण की सूचना के बाद कई मकान मालिक खुद अपने मकान को तोड़ने में लगे हुए हैं। वहीं कुछ लापरवाह बने हुए हैं।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts