बलियाः बैरिया अध्यक्ष प्रतिनिधि ने की सीएम योगी से मुलाकात, सौंपा नगर के विकास का प्रस्ताव

On

Ballia News: बलिया का नगर पंचायत बैरिया जल्द ही अपने नए स्वरूप में दिखेगा। नगर को और विकसित बनाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार वर्मा मंटन ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। बैरिया नगर पंचायत अध्यक्ष शांती देवी के प्रतिनिधि शिव कुमार वर्मा मंटन ने सलेमपुर सांसद रवींद्र कुशवाहा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने गए थे।

अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सीएम योगी के समक्ष क्षेत्र के विकास का प्रस्ताव पेश किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय जनता की समस्याओं से रूबरू कराया। उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपा। उन्होंने सीएम योगी से नगर पंचायत बैरिया में नगर विकास योजना के अंतर्गत मिनी स्टेडियम के निर्माण, बैरिया में जल निकासी योजना के अंतर्गत वार्ड नंबर 1,8,10,11,13,15 में नाली निर्माण कार्य की मांग रखी।

यह भी पढ़े - Kanpur: सीसामऊ में भाजपा कार्यकर्ताओं में बगावत के सुर, ‘बाहरी’ के खिलाफ हल्ला, क्षेत्रीय चेहरे को ही उतारने की मांग

इसके साथ ही बैरिया में नगरीय पेयजल योजना में लंबित पड़े डीपीआर के संबंध में स्वीकृति प्रदान करने और नगर पंचायत में पंडित दिन दयाल योजना उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत वार्ड नंबर 1,9,11,15 में इंटरलॉकिंग के लिए मांग रखी। मुख्यमंत्री योगी ने शिवकुमार वर्मा के प्रस्तावों पर विचार विमर्श करने का भरोसा दिलाया है। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि नगर के विकास के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ूँगा। नगर में लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं। युवाओं की कई मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जी से मिला, योगी जी ने भरोसा दिलाया है।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts