बलिया-अमित यादव ने निर्दलीय भरा नामांकन, कहा-रातसड़ कलां को बनाएंगे आदर्श नगर पंचायत

बलिया। नगर पंचायत रतसाद कलां के अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी अमित यादव ने नगर निकाय चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन नामांकन दाखिल किया.

बलिया। नगर पंचायत रतसाद कलां के अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी अमित यादव ने नगर निकाय चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन नामांकन दाखिल किया. बता दें कि नगर पंचायत में सपा ने किसी प्रत्याशी को अपना चुनाव चिन्ह नहीं दिया। ऐसे में सपा की ओर से मजबूत दावेदारी पेश करने वाले अमित यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया.

नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए अमित यादव ने कहा कि मेरे चुनाव का मुख्य मुद्दा नगर पंचायत का चहुंमुखी विकास होगा. मैं केवल चुनाव के संबंध में ही नहीं, बल्कि सामान्य तौर पर जाति और वर्ग से ऊपर उठकर निःस्वार्थ रूप से रतसर के निवासियों की सेवा के लिए सदैव उपलब्ध रहा हूं।

यह भी पढ़े - बलिया : सपा के जिला उपाध्यक्ष विनायक मौर्य बनें रेलवे परामर्श दात्री समिति के सदस्य

साथ ही कहा कि पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रहते हुए भी हमने सड़क व बिजली दोनों क्षेत्रों में जनहित में सभी कार्य करवाए. अब मेरा पूरा फोकस इस नवसृजित नगर पंचायत को मॉडल नगर पंचायत बनाने पर रहेगा।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software