बलिया - आग के तांडव में 30 रिहायशी झोपड़ियां जल कर राख, 4 गैस सिलेंडर भी फटे

On

बलिया में बुधवार को आग का तांडव देखने को मिला। जहां रेवती थाना क्षेत्र के खारिका ग्राम सभा के परमानंद का डेरा स्थित भगवान और यादव की बस्ती में आग ने कहर बरपाया.

बलिया में बुधवार को आग का तांडव देखने को मिला। जहां रेवती थाना क्षेत्र के खारिका ग्राम सभा के परमानंद का डेरा स्थित भगवान और यादव की बस्ती में आग ने कहर बरपाया. अज्ञात कारणों से अगलगी में 19 परिवारों की 30 आवासीय झोपड़ियां व घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। इसी तरह गैस सिलेंडर में भी ब्लास्ट हो गया।

ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों की सूचना पर जब तक दमकल कर्मी पहुंचे तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार बस्ती के दिलीप यादव की झोपड़ी में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई, आग से दिलीप की झोपड़ी व झोपड़ी में बंधी पडि़या सहित भैंस गंभीर रूप से जल गई.

यह भी पढ़े - वसूली मामले में CM योगी का बड़ा एक्शन : हटाए गये SP और ASP,  सीओ-थानेदार समेत 10 सस्पेंड, विक्रांत वीर बनें बलिया कप्तान

पछुआ हवा के साथ आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, कैश के साथ नारायण यादव, प्रधान देवता, पशुपति भगवान, वकील, संतोष, बृजेश भगवान, राजू, सोनू, चंदन, जीतू भगवान, भागीरथी देवी, प्रभावती यादव, सीता देवी, मुन्ना यादव , संतोष यादव, इंद्रजीत भगवान, मुकेश, उर्मिला देवी, दशरथ भगवान, पूजा, पिंकी भगवान की आवासीय झोपड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts