बलिया : एक माह में 248 बिजली ट्रांसफार्मर जले, जिले में बिजली आपूर्ति ठप

On

Ballia: बलिया में गर्मी के चलते बिजली की खपत काफी बढ़ गई है। आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर जल रहे हैं।

Ballia: बलिया में गर्मी के चलते बिजली की खपत काफी बढ़ गई है। आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर जल रहे हैं। एक माह में 248 ट्रांसफार्मर जले। ऐसे में विभाग इन ट्रांसफार्मर को बदलने का काम कर रहा है। जगह-जगह ट्रांसफार्मर जलने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।

बलिया में हर साल गर्मी के दिनों में यह समस्या देखने को मिलती है। बिजली की खपत बढ़ने से ट्रांसफार्मर जल जाते हैं और ट्रांसफार्मर जलने से वर्कशॉप में काम का बोझ भी बढ़ जाता है। विभाग का दावा है कि तय समय में ट्रांसफार्मर बदले जा रहे हैं लेकिन जमीन पर ऐसा नहीं हो रहा है और कई गांवों में बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़े - सावन के प्रथम सोमवार को जलाभिषेक के लिए लोगों का लगा रहा तांता

विगत एक माह में विभिन्न क्षमता के कुल 248 ट्रांसफार्मर जल गए। इसमें अधिकतम 25 और 63 केवी के ट्रांसफार्मर हैं। इसके अलावा 100 केवी के 40 ट्रांसफार्मर जले हैं। प्रतिदिन औसतन आठ ट्रांसफार्मर जलने से जिले की बिजली आपूर्ति पटरी से उतर गई है. विभाग का दावा है कि ट्रांसफार्मर की कोई समस्या नहीं है और ये स्टॉक में उपलब्ध हैं. ट्रांसफार्मर बदलने का काम भी चल रहा है।

विद्युत कार्यपालक अभियंता एके अग्रवाल ने बताया कि गर्मी के दिनों में ट्रांसफार्मर पर लोड पड़ते ही वह जल्दी से चपेट में आ जाता है और इस कारण वह जल भी जाता है. ट्रांसफार्मर पर्याप्त संख्या में स्टॉक में हैं और वर्कशॉप में लगातार मरम्मत की जा रही है. समय सीमा के अंदर ट्रांसफार्मर बदले जा रहे हैं।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts

ताजा समाचार

कांवड़ यात्रा में तैनात हुए ATS कमांडो, किसी भी घटना पर फौरन होगा एक्शन   
Sisamau By-Election: अनुसूचित जाति के नेता को उतार सकती है BJP, 1996 के बाद से यहां लगातार चुनाव हार रही पार्टी
बाराबंकी: खेतों में पहुंचा 12 फीट लंबा घड़ियाल, रेस्क्यू कर सरयू नदी में छोड़ा
बेहतर कार्य के लिए राजधानी में सम्मानित हुई TSCT की बलिया टीम
बलिया में DIG ने की समीक्षा बैठक : बोले- माफियाओं तथा सूदखोरों के विरुद्ध हों कठोर कार्रवाई, अभ्यस्त अपराधियों की खोले हिस्ट्रीशीट और... 
बलिया सड़क हादसे में एक और छात्र की मौत, मृतक संख्या हुई दो
Fatehpur Crime: महिला की खुदकुशी के बाद पति पर हमला...सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की