बैरिया शहीद स्मारक : 18 अगस्त 1942 क्रांति में शहीद अमर सपूतों को श्रद्धा पूर्वक किया स्मरण

On

बैरिया, बलिया। आजादी का सपना संजोये सीने पर गोली खाकर शहीद होने वाले 18 अगस्त सन् 1942 क्रांति में शहीद अमर सपूतों को शुक्रवार को जनपद भर के लोगों ने श्रद्धा पूर्वक स्मरण किया। बैरिया शहीद स्मारक पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसमें सेनानी, सेनानी संगठन, सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक, राजनीतिक दलों के लोग, सामाजिक संगठनों के अलावा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

img-20230818-wa0053

यह भी पढ़े - Good news: SGPGI की नस में सुई डालने की विशिष्ट विधि को मिला पेटेंट, गंभीर बीमारी से परेशान मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत 

परंपरा के मुताबिक कोतवाल धर्मवीर सिंह ने शहीद स्मारक पर परंपरागत तरीके से वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजा अर्चन किया। शहीद स्मारक पर चादर चढ़ाया। हवन करने के साथ ही पुष्पांजलि अर्पित कर पुलिस विभाग के तरफ से शहीदों को नमन किया। भूतपूर्व सैनिक संगठन ने अपने सैन्य अंदाज में शहीदों को नमन किया। उन्हें सलामी दी और पुष्प चक्र अर्पित किया। उप जिलाधिकारी बैरिया परंपरा के अनुसार सेनानियों व सेनानी आश्रितों को शहीद स्मारक से सम्मान के साथ अपने साथ तहसील परिसर ले गए। तहसील सभागार में उन्हे जलपान करने के बाद अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।जिन सेनानियों का स्वागत किया गया, उनमें रामविचार पांडे, गंगासागर सिंह, कौशल कुमार गुप्त, योगेश मिश्रा, अंजनी राय, विनय पांडे, विनोद गुप्त, वीरेंद्र कुमार सहित डेढ़ दर्जन से अधिक सेनानी उनके आश्रित शामिल थे।

img-20230818-wa0052

वहीं, शहीद स्मारक बैरिया के बगल में स्थित बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बैरिया परिसर में डॉक्टर ब्रह्म प्रकाश सिंह मेमोरियल सोसाइटी गोन्हिया छपरा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कई उत्साही युवकों ने रक्तदान किया। उधर, स्वामी महाराज बाबा शिक्षण संस्थान बैरिया के प्रबन्धक एवं जिलाध्यक्ष अखिल गोंड महासभा बलिया  आनन्द शंकर गोंड द्वारा अपने विद्यालय परिवार तथा छात्र- छात्राओं के साथ बैरिया के अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। 

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts