बैरिया ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार बनी शांति देवी अध्यक्ष

बलिया : नगर निकाय चुनाव के नतीजे धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं. बैरिया में कमल खाता है नगर पंचायत।

बलिया : नगर निकाय चुनाव के नतीजे अब सामने आने लगे हैं। बैरिया में कमल खाता है नगर पंचायत। यहां नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा दलों की शांति देवी ने निर्दलीय प्रत्याशी पूनम सिंह को 511 मतों से हराकर कड़े मुकाबले में जीत हासिल की।

बीजेपी बीजेपी शांति देवी को कुल 6885 वोट मिले जबकि पूनम सिंह को 6374 वोट मिले. सपा की अमरावती देवी को 161 मतों से संतोष करना पड़ा। कांग्रेस की रिंटू वर्मा को 67 वोट मिले, जबकि आम आदमी पार्टी की वकील देवी को 72 वोट मिले.

यह भी पढ़े - Ballia News : गंगा किनारे मिला युवक का शव, शरीर पर नहीं थे कपड़े, शिनाख्त की कोशिश

मतगणना समाप्त होने के बाद निर्वाचन पदाधिकारी/उप जिलाधिकारी बैरिया आत्रेय गठबंधन ने सिंचाई सरकार शांति को प्रमाण पत्र दिया. वही एस फिक्सर बैरिया धर्मवीर सिंह ने अपने चक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में आवास तक नवनिर्वाचित अध्यक्ष की रूपरेखा तैयार की है.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software