एएसपी ने वाराणसी अंचल की 26वीं अंतरजिला पुलिस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया, महिला वर्ग में बलिया का दबदबा रहा।

बलिया न्यूज : वाराणसी जोन की 26वीं अंतरजिला जूडो जिम्नास्टिक (महिला/पुरुष) बुशू, ताइक्वांडो, फेसिंग, पिनाक सिलाट प्रतियोगिता का उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी (डीपी तिवारी) ने बुधवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया.

बलिया न्यूज : वाराणसी जोन की 26वीं अंतरजिला जूडो जिम्नास्टिक (महिला/पुरुष) बुशू, ताइक्वांडो, फेसिंग, पिनाक सिलाट प्रतियोगिता का उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी (डीपी तिवारी) ने बुधवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया. . प्रतियोगिता को लेकर पुलिस कर्मियों में खासा उत्साह रहा।

यह भी पढ़े - बलिया में किशोरी को झांसे में लेकर गलत काम कर रहा था युवक, एक्शन मोड में पुलिस

प्रतियोगिता में वाराणसी जोन की 09 टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन मैच जूडो प्रतियोगिता के 60 किग्रा पुरुष वर्ग में भदोही के रोहित कुमार गोड़ व आजमगढ़ के अभिमन्यु शाह में मुकाबला हुआ। इसमें भदोही के रोहित कुमार भगवान अभिमन्यु साह को हराकर विजयी हुए। इसी क्रम में 66 किग्रा वर्ग में रामनिवास यादव मिर्जापुर ने सुनील आजमगढ़ को हराकर जीत हासिल की. 52 किग्रा वर्ग में प्रीति मौर्या बलिया ने धनावती मिर्जापुर को हराकर जीत हासिल की। वहीं 78 किग्रा वर्ग में प्रियंका पांडेय बलिया ने आजमगढ़ की प्रतिमा मिश्रा को हराकर जीत हासिल की।

प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अंचल अधिकारी लाइन एसएन वैभव पाण्डेय, प्रतिसर निरीक्षक बलिया सुभाष चंद्र यादव एवं शिववदन यादव, मारुति नंदन राय, हृदय नारायण राय, शंकर प्रजापति, गोपाल सिंह यादव ने निर्णायक मंडल में पूरा योगदान दिया.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software