बलिया के इस सरकारी स्कूल के वार्षिकोत्सव में दिखा गजब का उत्साह, BEO ने दिये खास संदेश

Ballia News : शासन की मंशा के अनुरूप शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के प्राथमिक विद्यालय गरयां पर वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव को लेकर बच्चों ने काफी उत्साह रहा। वार्षिक उत्सव के दौरान बच्चों की दौड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अभिवावक का सम्मान एवं जनप्रत्तिनिधियों द्वारा विद्यालय की सराहना की गई।

वार्षिक उत्सव में खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार ने विभाग द्वारा संचालित योजना डीबीटी, निपुण भारत मिशन, कन्या सुमंगला योजना, ऑपरेशन कायाकल्प आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। कहा कि प्राथमिक विद्यालय गरयां के अभिभावक और शिक्षक ऐसे ही प्रयास करते रहे तो निश्चित रूप से विद्यालय के बच्चे आगे जाकर अपने मंजिल को अच्छी तरह से पा सकेंगे। प्रधान प्रतिनिधि भूपेश सिंह ने आश्वस्त किया कि ग्राम पंचायत स्तर से हर संभव मदद करूंगा।

यह भी पढ़े - बलिया : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, मचा कोहराम

बच्चों का कार्यक्रम देख अभिभावक काफी प्रभावित हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शशिकांत ओझा, मंत्री संतोष सिंह, रीमा देवी प्रिया सिंह, सुरेश कुमार सिंह एवं अभिभावक की उपस्थिति रही। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर निर्मला गुप्ता ने कहा कि इन बच्चों की वजह से ही हमारी पहचान विभाग एवं समाज में बनी हुई है। यह बच्चे ही हमारी धरोहर हैं। हमारा प्रयास है कि हम और बेहतर कार्य करें। संचालन बीके पाठक ने किया। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software