बलिया में अधिवक्ताओं ने निकाला विरोध मार्च:हापुड़ में अधिवक्ताओं की पिटाई पर नाराजगी, पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग

On

Ballia News: हापुड़ में अधिवक्ताओं की पिटाई के विरोध में क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन और सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने विरोध मार्च निकालते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की गई है कि हापुड़ की घटना के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही वहां के पुलिस अधीक्षक सीओ सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।

सभा को संबोधित करते हुए क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्रा ने कहा कि हापुड़ की घटना वास्तव में लोकतंत्र के लिए कलंक है। इस घटना में जिन अधिकारियों के शामिल होने की बात कही जा रही है। उन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए निलंबित किया जाए।

यह भी पढ़े - UP के रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, Budget से खर्च किये जाएंगे 19,848 करोड़ रुपये-अब मिलेगी ये Facility

अफसर पर हो कार्रवाई अन्यथा होगा उग्र आंदोलन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग किया कि दोषी पुलिस अफसर को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाए अन्यथा हम अधिवक्ता उग्र आंदोलन करने के लिए भी बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में अधिवक्ताओं के ऊपर आए दिन लाठीचार्ज की घटना सामने आ रही है, जो बहुत ही निंदनीय है। इससे सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है।

न्यायिक कार्य से विरत रहे

इस दौरान पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर सिविल बार के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार दुबे, क्रिमिनल बार के महामंत्री अनिल कुमार मिश्रा, शिवकुमार तिवारी, प्रदीप गुप्ता, रामविचार यादव, प्रियंक सिंह, चेतन सिंह, नवीन सिंह, भुवाल सिंह, वरुण पांडेय, अशोक वर्मा, अवध नारायण यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts