- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में अधिवक्ताओं ने निकाला विरोध मार्च:हापुड़ में अधिवक्ताओं की पिटाई पर नाराजगी, पुलिस कर्मियों...
बलिया में अधिवक्ताओं ने निकाला विरोध मार्च:हापुड़ में अधिवक्ताओं की पिटाई पर नाराजगी, पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग
Ballia News: हापुड़ में अधिवक्ताओं की पिटाई के विरोध में क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन और सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने विरोध मार्च निकालते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की गई है कि हापुड़ की घटना के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही वहां के पुलिस अधीक्षक सीओ सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।
अफसर पर हो कार्रवाई अन्यथा होगा उग्र आंदोलन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग किया कि दोषी पुलिस अफसर को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाए अन्यथा हम अधिवक्ता उग्र आंदोलन करने के लिए भी बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में अधिवक्ताओं के ऊपर आए दिन लाठीचार्ज की घटना सामने आ रही है, जो बहुत ही निंदनीय है। इससे सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है।
न्यायिक कार्य से विरत रहे
इस दौरान पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर सिविल बार के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार दुबे, क्रिमिनल बार के महामंत्री अनिल कुमार मिश्रा, शिवकुमार तिवारी, प्रदीप गुप्ता, रामविचार यादव, प्रियंक सिंह, चेतन सिंह, नवीन सिंह, भुवाल सिंह, वरुण पांडेय, अशोक वर्मा, अवध नारायण यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।