बलिया में बाइक से घूम रहा था युवक, पुलिस की नजर पड़ी तो खुला बड़ा राज.

हल्दी, बलिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में हल्दी पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम एक व्यक्ति को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

हल्दी, बलिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में हल्दी पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम एक व्यक्ति को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि शुक्रवार की देर शाम हल्दी थाने के उपनिरीक्षक राधेश्याम सरोज अपने साथी हेड कांस्टेबल हरिश्चंद्र और कांस्टेबल हर्षित पांडे के साथ हल्दी चट्टी पर चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच चोरी हुई मोटरसाइकिल अपाचे यूपी 60 एक्स 0096 व चेचिस नं. एमडी 634 केई 42 डी 2 एल 37247 आरोपी पिंटू यादव पुत्र स्व. लोरी यादव (निवासी: धतुरीटोला, थाना दोकटी, बलिया) को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़े - चोरी की बाइक से फर्राटा भर रहा था युवक, पड़ी बलिया पुलिस की नजर और...

तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्तौल और 315 जिंदा कारतूस बरामद किये गये. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने यह बाइक ककरमत्ता वाराणसी से चुराई थी और अपनी पहचान छिपाने के लिए बलिया का फर्जी नंबर ले लिया था। प्लेट लेकर गाड़ी चला रहा था. हल्दी पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 411, 420, 465, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software