बेल्थरारोड में साइकिल से गिरकर युवक की मौत:मिर्गी का दौरा पड़ता था, परिवार वाले घर गिरवी रख करा रहे थे इलाज

On

Ballia News: बलिया में उभांव थाना क्षेत्र के शाह कुंडैल चट्टी के पास सड़क के किनारे एक खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। खेत में युवक का शव मिलने की खबर से वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से मृतक के बारे में पूछताछ की तो युवक की पहचान अतरौल गांव निवासी बब्लू पासवान (22 वर्ष) पुत्र सूखट पासवान के रूप में हुई है।

बेल्थरारोड के शाहकुंडैल चट्टी के समीप एक खेत में बुधवार की सुबह एक 25 वर्षीय युवक का शव देख ग्रामीण सन्न रह गए। देखते ही देखते खबर चारों तरफ फ़ैल गई। खेत में पड़े युवक के शव को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। युवक के समीप ही एक साइकिल पड़ी हुई थी। इसको लेकर लोग उसके साइकिल से गिरकर मौत होने का अनुमान लगा रहे थे।

यह भी पढ़े - यूपी में नौ आईएएस व पांच पीसीएस अधिकारियों का तबादला

इसी बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना उभांव पुलिस को दे दी। घटनास्थल पहुंचे उभांव एसएचओ राजीव कुमार मिश्र ने लोगों से बातचीत कर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की। युवक की पहचान अतरौल निवासी बब्लू पासवान (22 वर्ष) के रूप में हुई। बब्लू के परिजनों ने बताया कि वह मिर्गी रोग से ग्रस्त था। गरीबी के चलते घर वाले खेत गिरवी रख कर उसका इलाज करा रहे थे।

माना जा रहा है कि शाहकुंडैल चट्टी से साइकिल से गुजरते समय उसे मिर्गी का दौरा पड़ा होगा। जिससे वह असंतुलित होकर साइकिल सहित खेत में गिर गया होगा। समय से लोगों की उस पर नजर नहीं पड़ने के चलते उसे बचाया नहीं जा सका। मौके पर ही तड़प कर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में लेकर थाना लौट गई।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts