पाक्सो एक्ट के तीन अभियुक्तों के साथ बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े 8 वारंटी

On

Ballia News : पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देशन में नगरा थाना पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस टीम ने न्यायालय सीजेएम बलिया द्वारा निर्गत एनबीडब्ल्यू वारण्ट आदेश के क्रम में आठ वारन्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी वारंटियों को सुसंगत धाराओं में चालान न्यायालय भेज दिया। 

थानाध्यक्ष नगरा अतुल कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सघनता से अभियान चलाकर आठ वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।  गिरफ्तार वारंटियों में जयनाथ राम पुत्र स्व. मेगन राम (निवासी खेमपुर थाना नगरा), बगेदू पुत्र बुनियादी व अच्छेलाल पुत्र सागर (निवासी ताड़ीबड़ागांव थाना नगरा), स्वामीनाथ पुत्र कैलाश यादव (निवासी हसनपुर उर्फ बछईपुर थाना नगरा), संघप्रिय गौतम पुत्र राम होसिला,  संजय कुमार पुत्र रमाशंकर (निवासी खरूआंव थाना नगरा) व रविन्द्र कुमार पुत्र शम्भूनाथ (निवासी खरूआंव थाना नगरा) तथा जिमछू राजभर पुत्र उमा राजभर (निवासी मोहम्मदपुर जप्ती थाना नगरा) शामिल है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक छुन्ना सिंह, संतोष सिंह, राकेश सिंह व समरेन्द्र कुमार मिश्र के साथ हेड कांस्टेबल नीरज राही, दीनानाथ,  सत्यनारायण यादव, राजकुमार पटेल, रणजीत यादव, सूरज गिरी व रमेश सिंह तथा कांस्टेबल प्रिन्स प्रजापति शामिल है।
Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts