बलिया में पोखरा में डूबने से 7 वर्षीय बालक की मौत, गांव में मचा हड़कंप

On

बलिया: जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चक भदीकरा गांव में शुक्रवार को पोखरा में डूबने से सात वर्षीय बालक की मौत हो गयी.

बलिया: जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चक भदीकरा गांव में शुक्रवार को पोखरा में डूबने से सात वर्षीय बालक की मौत हो गयी. बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

जानकारी के अनुसार, गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास पूर्व मुखिया का पोखरा है, जिसमें पानी भरा हुआ है. शुक्रवार को गांव निवासी शिवानंद का 7 वर्षीय पुत्र साहिल अपनी दादी के साथ पोखरा के पास एक खेत में धान की रोपाई करने गया था. इस दौरान जब दादी धान की रोपाई में लगी थी तो साहिल पोखरा के पास खेलने लगा. खेलते-खेलते साहिल कब पोखरा में चला गया, किसी को पता नहीं चल सका। कुछ देर बाद दादी को साहिल की याद आई तो वह उसे आसपास ढूंढने लगीं.

यह भी पढ़े - Ballia Road Accident: रोडवेज बस और बाइक में सीधी टक्कर, एक ही गांव के तीन युवकों की मौत, दो घायल

काफी देर तक तलाश करने के बाद भी जब साहिल नहीं मिला तो उसकी दादी ने इसकी जानकारी अपने साथ आई अन्य महिलाओं को दी। बाद में सभी ने मिलकर खोजबीन की तो साहिल का शव पोखर में मिला, जिससे मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. बाद में वहां मौजूद लोगों ने साहिल के शव को तालाब से निकालकर स्थानीय सीएचसी पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts