बलिया रेलवे स्टेशन के विकास पर खर्च होगा 41 करोड़, 6 अगस्त को पीएम करेंगे शुरूआत : सांसद

On

Ballia News : सांसद वीरेन्द्र सिंह 'मस्त' ने कहा है कि लोकसभा क्षेत्र बलिया के 'रेलवे स्टेशन बलिया' का विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हो रहा है.

Ballia News : सांसद वीरेन्द्र सिंह 'मस्त' ने कहा है कि लोकसभा क्षेत्र बलिया के 'रेलवे स्टेशन बलिया' का विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हो रहा है, जिस पर 41 करोड़ रुपये भारतीय रेल द्वारा खर्च किये जाएंगे। इसमें आकर्षक द्वितीय प्रवेश द्वारा का निर्माण, आधुनिक सुख-सुविधाओं का विस्तार व स्टेशन के दोनों तरफ के अप्प्रोच रोड का विकास किया जाएगा।

इसके साथ ही प्लेटफर्मो पर यात्री छाज़न तथा प्लेटफार्म संख्या 2 एवं 3 पर यात्री सुविधाओं का विस्तार, प्रसारणों का निर्माण, बूकिंग व पार्सल कार्यालय का निर्माण, 12 मीटर चौड़े फूट ओवरब्रिज का निर्माण, यात्रियों के लिए 4 लिफ्ट व 4 एस्किलेटर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सांसद ने कहा कि इन कार्यों के पूरा होने से ऋषि-मुनियों तथा वीर सेनानियों की इस धरती पर आने-जाने वाले यात्रियों को एक नया एहसास होगा।

यह भी पढ़े - TSCT के सम्मेलन में शामिल होने को बलिया टीम रवाना

सांसद ने बताया कि उपरोक्त योजना की शुरुआत 6 अगस्त को सुबह 9 बजे से प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी द्वारा किया जाएगा। इस दौरान उनका वर्चुवल संबोधन भी होगा। सांसद ने लोकसभा बलिया क्षेत्रवासियों से इस ऐतिहासिक विकास कार्य की शुरुआत में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील किया है।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts