फर्जी तरीके से पाई नौकरी, बलिया के 18 शिक्षक भी जांच के दायरे में

बलियाः बेसिक शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही से कई शिक्षकों ने फर्जी दस्तावेज के दम पर नौकरी पा ली। इसको लेकर अब एसटीएफ जांच कर रहा है। इसमें बलिया के 18 शिक्षक शामिल हैं।

एसटीएफ संबंधित शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी दस्तावेजों के लिए स्कूल शिक्षा महानिदेशक के माध्यम से पत्र भेज चुकी है, लेकिन अभी तक विभाग ने दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए। इसके बाद महानिदेशक ने दोबारा बीएसए को पत्र लिखा है। बीएसए मनीष कुमार सिंह का कहना है कि पहली भी दस्तावेज भेजे गए थे। एक बार फिर बीईओ के माध्यम से दस्तावेज भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़े - फतेहपुर में महिला साइबर ठग से मिलने आया सरगना साथी सहित गिरफ्तार: भागने के दौरान कई लोगों को स्कॉर्पियो से टक्कर मारकर किया घायल

इधर इंदरपुर में 174 विद्यालयों द्वारा फोटोयुक्त जियो लोकेशन लोड नहीं किया गया। इसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने सख्त तेवर दिखाए हैं। उन्होंने चेताया कि एपीआई युक्त नवीन मोबाइल एप में विद्यालयों के नए सिरे से जियो लोकेशन को अपडेट किया जाएगा। अन्य विद्यालय को बंद माना जाएगा।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software