12460 सहायक अध्यापक भर्ती : बलिया में काउन्सिलिंग के बाद अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों का होगा पूर्ण परीक्षण, 30 दिसम्बर को नियुक्ति पत्र

Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के नियन्त्रणाधीन संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 12460 अध्यापकों के चयन/नियुक्ति हेतु प्रकाशित विज्ञप्ति में गतिमान कार्यवाही में शासन/बेसिक शिक्षा परिषद् द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में 29.12.2023 को काउन्सिलिंग के पश्चात् उपस्थित अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों एवं पत्रावलियों को पूर्ण परीक्षण के उपरान्त तैयार किया जाना है। तदोपरान्त उनके नियुक्ति की कार्यवाही के निर्देश है।

बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि उक्त के आलोक में ड्यूटी लगा दी गई है। सम्बंधित से कहा गया है कि डायट पकवाइनार के सभागार में उपस्थित होकर अधोहस्ताक्षरी के निर्देशानुसार त्वरित गति से सौंपे गये कार्यों को पूर्ण करते हुए मूल अभिलेख एवं तत्सम्बन्धित छायाप्रतियां वाले अभिलेख की पत्रावली राजन राम को अपनी सुस्पष्ट टिप्पणी के साथ उपलब्ध कराकर अधोहस्ताक्षरी को अवगत करायेंगे। ध्यान रहे कि 12460 शिक्षक भर्ती समयबद्ध है। दिनांक 30.12. 2023 को ही चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाना है।

यह भी पढ़े - बलिया में धारा 144 लागू, डीएम ने जारी किया आदेश

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software