- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- Jalaun News: विवाहिता ने गले में फंदा डाल की खुदकुशी
Jalaun News: विवाहिता ने गले में फंदा डाल की खुदकुशी
Jalaun News: मृतका के पिता ने ससुरालियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप दी तहरीर
जालौन/उरई। अज्ञात कारणों के चलते विवाहिता ने कपड़े टांगने वाली खूंटी में साड़ी का फंदा फंसाकर खुदकुशी कर ली। मृतका के पिता ने ससुरालियों पर पुत्री का उत्पीड़न करने एवं उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा।
मृतका का पांच वर्षीय पुत्र रचित व तीन वर्षीय बेटी जान्हवी भी जाग गई। घर में मची चीख पुकार को सुनकर जब आसपास के लोग अंदर पहुंचे तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, सूचना मिलने पर रीना के पिता भवानीदीन निवासी मोहल्ला बम्बैरी कस्बा कदौरा भी गांव में पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने वर्ष 2014 में पुत्री की शादी अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज देकर सोनू के साथ की थी। शादी के कुछ वर्ष बाद पति के साथ सास, ससुर व ननद ने पुत्री का शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया।
पुत्री ने कई बार इसकी जानकारी दी। लेकिन उन्होंने पुत्री को समझा बुझाकर ससुराल भेज दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्रवार की रात ससुरालियों ने पुत्री का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को खूंटी से लटका दिया। उन्हें सूचना मिलने पर जब वह पुत्री की ससुराल पहुंचे तो ससुराल के सभी लोग पुत्री व उसके बच्चों को छोड़कर भाग गए थे। उन्होंने ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार पुलिस से लगाई है। उक्त संदर्भ मंे कोतवाल समीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा है। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट और मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।