बहराइच: रोडवेज बस में अज्ञात लोगों ने की तोड़फोड़, मामला दर्ज

On

बहराईच। बहराइच रोडवेज बस अड्डे से लखनऊ जा रही रोडवेज बस को रोक दिया गया। इसके बाद अज्ञात लोगों ने टेंपो में टक्कर मारकर तोड़फोड़ शुरू कर दी, पुलिस ने बस कंडक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

सोमवार की शाम बहराइच रोडवेज बस अड्डे से लखनऊ जा रही रोडवेज बस संख्या यूपी 78 एफटी 7135 गजाधरपुर गांव के पास पहुंची। तभी 6 से 7 अज्ञात लोग पहुंचे. इसके बाद बस को घेर कर रोक लिया गया. सभी ने यह कहते हुए बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी कि बस ने एक टेंपो को टक्कर मार दी है. यात्रियों ने विरोध किया तो सभी चले गए। बस कंडक्टर अभिषेक कुमार ने फखरपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़े - रात को मां के पास सोया बच्चा...सुबह चारपाई पर मिला शव, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ये वजह आई सामने

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts