बहराइच: निर्वाचन दायित्वों के लिए प्रशिक्षित किये गये अधिकारी

बहराइच । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर द्वारा जनपद में गठित मीडिया टीम के सदस्यों को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

मीडिया टीम के सदस्यों को निर्वाचन प्रकिया के दौरान मीडिया मानीटरिंग सर्टिफिकेशन(एमसीएमसी) के दायित्वों, पेड न्यूज, चुनाव प्रसार सम्बंधी विज्ञापन, आयोग के दिशा-निर्देशों का प्रचार-प्रसार, मीडिया प्रबन्धन, स्वीप गतिविधियों के प्रचार-प्रसार इत्यादि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ सी.के. वर्मा, जिला सूचना अधिकारी गुलाम वारिस सिद्दीकी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

यह भी पढ़े - दिनदहाड़े गोली मारकर प्रिंसिपल की हत्या, कार रुकवा कर बदमाशों ने बरसाई गोलियां

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software