- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बहराईच
- बहराईच: एसएसबी व पुलिस टीम ने स्मैक व चरस के साथ दो कैरियर को किया गिरफ्तार
बहराईच: एसएसबी व पुलिस टीम ने स्मैक व चरस के साथ दो कैरियर को किया गिरफ्तार
रुपईडीहा(बहराइच)।स्मैक व चरस तस्करी का हब बन चुके रुपईडीहा नगर क्षेत्र में एसएसबी व पुलिस ने कड़ी निगरानी शुरू कर दी है।एसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी व सी ओ नानपारा राहुल पांडे के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे है।
रुपईडीहा,बहराइच। स्मैक व चरस तस्करी का हब बन चुके रुपईडीहा नगर क्षेत्र में एसएसबी व पुलिस ने कड़ी निगरानी शुरू कर दी है।एसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी व सी ओ नानपारा राहुल पांडे के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस व एसएसबी की संयुक्त गश्ती दल ने एक नेपाली युवक को 147 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इस गिरफ्तारी के बाद नशे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।पकड़े गए व्यक्ति की पहचान राजेश गिरी पुत्र कन्छेद निवासी गोसाईं पुरवा जनपद बांके के रूप में हुई है ।पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल रवाना कर दिया गया है।इसके बाद तीन करोड़ की चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया हैl जानकारी के अनुसार एस एस बी व पुलिस की संयुक्त टीम ने 7 किलो 300 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है ।
रूपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक मय पुलिस बल व एसएसबी के सहायक कमाण्डेंट अनिल कुमार यादव मय बल के संयुक्त टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान पिलर संख्या 652/15 से 200 मीटर आगे पचपकड़ी गांव जाने वाली कच्चे रास्ते से अभियुक्त रक्षाराम पुत्र सूर्जलाल निवासी भटपुरवा दाखिला निधिनगर संकल्पा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच को 7 किलो 300 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है । पकड़े गए चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 3 करोड़ रूपये आंकी गई है । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल रवाना किया गया ।