Bahraich Road Accident: सड़क हादसे में घायल अधिवक्ता की भी हुई मौत, अब तक तीन लोगों की जा चुकी है जान

बहराइच: नानपारा लखीमपुर मार्ग पर मोतीपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में एक अधिवक्ता के भी लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। ऐसे में मृतकों की संख्या तीन पहुंच गई है। लखीमपुर जनपद के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी आठ लोग बोलेरो वाहन से शनिवार को नेपाल के लिए गए थे। रात में सभी पुनः वापस अपने घर जा रहे थे।

नानपारा लखीमपुर मार्ग पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के नैनिहा गुरुद्वारे के पास अज्ञात ट्रक ने बोलेरो वाहन में टक्कर मार दी थी।हादसे में एक शिक्षक के मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि सीओ के पेशकार समेत 7 लोग घायल हुए थे। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था पांच घायलों की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया था।

यह भी पढ़े - बलिया : दूध लेने जा रही किशोरी को मनबढ़ युवकों ने खेत में खींचा, फिर...

तहसील के टाइपिस्ट की शनिवार रात को ही लखनऊ में मौत हो गई थी। जबकि धौरहरा तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय गौतम ने सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ऐसे में हादसे में मृतकों की संख्या तीन पहुंच गई है। पुलिस ने हादसे का केस दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software