बहराइच: जनसेवा केंद्र संचालक को रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार, पर्सनल यूजर आईडी से अधिक दाम में टिकट बिक्री करने का लगा आरोप

On

बहराइच। बहराइच और गोंडा रेलवे पुलिस ने हुजूरपुर से एक जनसेवा केंद्र संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि बरामद, टिकट, लैपटॉप और प्रिंटर को सीज कर दिया है। हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर घिसीयौना गांव निवासी साबिर जन सेवा केंद्र का संचालन होता है। लेकिन साबिर नामका व्यक्ति दुबई में काम कर रहा है।

 इस केंद्र से रेलवे का टिकट बनाकर अधिक दाम में बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया। जिस पर लखनऊ वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने छापेमारी के निर्देश दिए। जिस पर गोंडा और बहराइच की संयुक्त टीम के निरीक्षक सामराज, हेड कांस्टेबल हरीश चंद्र कुमार, सिपाही पंकज कुमार यादव, तुलाराम, नानपारा के निरीक्षक प्रणय कुमार, श्रीराम गांव पहुंची।
 टीम ने गांव पहुंचकर जांच की। संचालक के स्थान पर अख्तर अली पुत्र यार मोहम्मद यार मोहम्मद निवासी डिहवा पटुपुर हुजूरपुर मिला। जनसेवा केंद्र से 12 टिकट मिला।

यह भी पढ़े - बलिया में 10 सरकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण, 18 डॉक्टर 84 स्टॉफ मिले गैरहाजिर; डीएम ने लिया बड़ा एक्शन

इंस्पेक्टर ने बताया कि पर्सनल यूजर आईडी से ई टिकट बनाकर लोगों को 400 से 500 रुपए अतिरिक्त चार्ज लेकर बिक्री की जा रही है। जिस पर संचालक को मौके से गिरफ्तार किया गया। उसके विरुद्ध रेलवे सुरक्षा अधिनियम का केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जबकि केंद्र से बरामद टिकट, प्रिंटर मशीन और लैप टॉप को सीज कर दिया गया है। 

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts