बदायूं: शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बहाल, धरना पर अडिग शिक्षक

पांच सितंबर को बीएसए ने शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष को किया था निलंबित

On

बदायूं: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष को बहाल कर दिया गया है। विद्यालय की अनियमितताओं और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर बिना अनुमति धरना की वजह से जिलाध्यक्ष को निलंबित किया गया था। जिलाध्यक्ष के बहाल होने के बाद भी प्रदेश भर के शिक्षक-शिक्षिकाएं बुधवार को मालवीय अध्यापक आवास गृह और बीएसए कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने को अडिग हैं।

शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने धरने में पहुंचने का आह्वान किया है।  चार सितंबर को बीएसए कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन के दौरान विवाद उत्पन्न हुआ था। प्रदेश अध्यक्ष के संबोधन का मामला शासन तक पहुंचा था। अगले दिन बीएसए ने विकास क्षेत्र जगत के संविलियन विद्यालय आरिफ नवादा के प्रधानाध्यापक व शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा को निलंबित किया था।

यह भी पढ़े - हत्या की आशंका : तीन दिनों से लापता एसी मैकेनिक का गोमती में मिला शव

शिक्षक संघ ने 20 सितंबर को धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। जिसमें प्रदेश भर के शिक्षक-शिक्षिकाओं के आने की उम्मीद है। इससे पहले ही मंगलवार को बीएसए ने जिलाध्यक्ष का निलंबन बहाल कर दिया है। शिक्षक संघ के जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव ने बताया कि शिक्षक-शिक्षिकाएं बुधवार सुबह 9 बजे मालवीय अध्यापक आवास गृह पर लामबंद होंगे। धरना-प्रदर्शन करेंगे। जिसकी अध्यक्ष शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा करेंगे। 

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts