Budaun Accident: सड़क हादसों में पूर्व सैनिक और बैंक कर्मचारी की मौत, मचा कोहराम

सुरेंद्र शर्मा का फाइल फोटो, हादसे बाद पड़ी बाइक।

बदायूं/आसफपुर: अलग-अलग सड़क हादसों में पूर्व सैनिक समेत दो लोगों की मौत हो गई। फैजगंज बेहटा क्षेत्र में पूर्व सैनिक और शहर के इंद्राचौक पर रोडवेज बस की टक्कर से बैंक कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया। परिवारों में कोहराम मचा है। पूर्व सैनिक के परिजन की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर निवासी निखिल कुमार (25) पुत्र राम प्रताप इंद्राचौक से एसके कॉलेज मार्ग स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के कर्मचारी थे। सोवमार सुबह वह बैंक गए थे। दोपहर में किसी काम से बैंक से निकले। इंद्राचौक पर बरेली की ओर से आई रोडवेज बस ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। निखिल गंभीर रूप से घायल हो गए। 

यह भी पढ़े - मां थी शिक्षामित्र, असिस्टेंट प्रोफेसर बन बेटी ने बढ़ाया घर-परिवार का मान

राहगीर उन्हें पास के निजी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर उनके परिजन बरेली के निजी अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान देर शाम उनकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने बरेली कोतवाली पुलिस को सूचना दी। बरेली में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मंगलवार को शव घर पहुंचा तो चीत्कार मच गया। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। 

वहीं दूसरा हादसा थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में हुआ। जिला बरेली के थाना आंवला क्षेत्र के मोहल्ला खेड़ा निवासी सुरेंद्र शर्मा (55) पुत्र रघुनंदन शर्मा सैनिक थे। सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद वह लगभग दो महीने पहले बरेली-चंदौसी रेल मार्ग पर गांव हबीबपुर के रेलवे क्रासिंग पर गेटमैन बने थे। सोमवार रात वह ड्यूटी के बाद बाइक से घर जा रहे थे। बाइक पर पीछे लकड़ियां बंधी थीं। 

थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में आसफपुर-बिसौली मार्ग स्थित गांव नरौरा नरौरी स्थित कृषि फार्म के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। वह बाइक समेत खंती में जा गिरे। उनका हेलमेट दूर जा गिरा और सिर पेड़ से टकरा गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मंगलवार सुबह वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। 

आसफपुर चौकी इंचार्ज सुनीन शर्मा पहुंचे। सुरेंद्र शर्मा की जेब तलाश की। पर्स में पहचान पत्र के आधार पर उनकी शिनाख्त की। कस्बा आसफपुर में अपनी बेटी और दामाद पुष्पेंद्र को सूचना दी और रेलवे विभाग को अवगत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। फैजगंज बेहटा के थानाध्यक्ष वेदपाल सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की है। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software