Badaun Update : मेरी बेटी सुसाइड नहीं कर सकती- महिला जज के पिता ने जताया भरोसा, मुकदमा दर्ज

On

शनिवार बीती देर-शाम बदायूं पहुंचे मृतका जज ज्योत्सना राय के परिजनों का रोते बिलखते कहना था कि उनकी बिटिया होनहार और बहादुर थी, वो आत्महत्या नहीं कर सकती

Short Highlights

  • महिला जज के परिजनों को नहीं है विश्वास
  • कहा- उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती

Badaun News : यूपी के बदायूं जिले में सिविल जज जूनियर डिविजन ज्योत्सना राय की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है। पिता अशोक कुमार राय ने अज्ञात के खिलाफ शक जाहिर कर हत्या के मामले का मुकदमा दर्ज कराया है।

पिता को नहीं हो रहा यकीन

बताते चलें कि शनिवार बीती देर-शाम बदायूं पहुंचे मृतका जज ज्योत्सना राय के परिजनों का रोते बिलखते कहना था कि उनकी बिटिया होनहार और बहादुर थी, वो आत्महत्या नहीं कर सकती। पिता अशोक कुमार राय ने शक जाहिर अज्ञात में बेटी ज्योत्सना राय की हत्या करने के मामले के तहत शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।

यह भी पढ़े - रोहित पांडेय हत्याकांड : बलिया पुलिस को मिली सफलता, 25 हजारी दो अभियुक्त गिरफ्तार

रविवार ज्योत्सना राय का पैनल द्वारा पोस्टमॉर्टम होगा

इधर पुलिस का कहना है कि जज कॉलोनी के फस्ट फ्लोर पर मृतका के कमरे से मिले डाक्यूमेंट्स और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। जांच में सभी तथ्य आने के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल शहर विजेंद्र सिंह का कहना है कि ज्योत्सना राय के पिता ने शक जाहिर कर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है, पूरे मामले में अभी जांच जारी है।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts