बलिया में तेज धमाका के साथ रसोई गैस सिलेंडर फटा, पांच झुलसे, दो की हालत नाजुक

बलिया: जिले के बेल्थरारोड में उभांव थाना क्षेत्र के कडसर गांव में शनिवार की देर शाम साढ़े सात बजे के आसपास रसोई गैस सिलेंडर फटने से तीन महिला समेत पांच लोग गम्भीर रूप से झुलस गए. घायलों में पन्नालाल वर्मा (70) पुत्र स्व. विश्वनाथ वर्मा, मातेश्वरी देवी (65) पत्नी पन्नालाल वर्मा, भूपेन्द्र वर्मा (34) पुत्र पन्नालाल वर्मा, आरती वर्मा (32) पत्नी भूपेन्द्र वर्मा और अनिता वर्मा (36) पत्नी भीमेन्दर वर्मा शामिल हैं.

आनन-फानन में आसपास के लोगों द्वारा तत्काल सीयर सीएचसी पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने दो की स्थिति को गम्भीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. कडसर गांव निवासी पन्नालाल वर्मा के घर उनकी पतोह अनिता वर्मा रसोई गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी. उस समय घर के सभी सदस्य आंगन में ही थे. इसी समय अचानक तेज आवाज के साथ गैस सिलेंडर फट गया और आग की तेज लपटें निकलने लगी. जिससे खाना बना रही अनिता वर्मा झुलस गई. जिन्हें बचाने के लिए अन्य परिजन दौड़े लेकिन वे भी आग की लपटों में घिर गए. जिससे पन्नालाल वर्मा (70), मुनेश्वरी देवी (65), भूपेन्द्र वर्मा (34), आरती वर्मा (32) भी गम्भीर रूप से झुलस गई. जिन्हें आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया गया.

यह भी पढ़े - शिक्षक फैमिली हत्याकांड का कातिल गिरफ्तार : सामने आई चार लोगों की हत्या की असली वजह

डॉक्टर विक्रम सेन सोनकर ने प्राथमिक उपचार के बाद भूपेंद्र वर्मा (34) और अनिता वर्मा (36) दोनों देवर भाभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया. सिलेंडर फटने से मकान में दरार आ गई है और दरवाजा जल गया है. घर में अन्य चार सदस्य घर के दूसरे कमरे में थे. जो बाल बाल बच गए.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software