आजमगढ़ के अंडरग्राउंड केबल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग

On

आजमगढ़। जिले के एलवल पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर बिजली के पोल पर लगे अंडरग्राउंड बिजली कैबिनेट में रविवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी, जिसके बाद भी बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी नहीं आया। जिसके बाद राहगीरों की मदद से बालू डालकर आग पर काबू पाया गया। इस काम में चौकी के दरोगा ने भी आग को बुझाने में स्थानीय लोगों का सहयोग किया।

पोल के नीचे जो आग लगी थी उसको तो बालू डालकर बुझा दिया गया, लेकिन ऊपर लगी आग बुझाने में लोगों को कठिनाई आ रही थी। वहीं पास से गुजर रहे एक ऑटो चालक ने साहस दिखाया और पोल के बिल्कुल सामने अपना वाहन खड़ा किया और उसकी छत पर चढ़कर बालू फेंककर आग को बुझा दिया।

यह भी पढ़े - लखनऊ: मुख्यमंत्री कार्यालय में दो नए विशेष सचिव की तैनाती

जिसके बाद लोग स्वयं पावर हाउस गए और बिजली को कटवाया, खबर लिखे जाने तक आग को बुझा दिया गया था, हालांकि यहां बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। फोन किए जाने के बाद भी बिजली विभाग ने फोन नहीं उठाया लेकिन स्थानीय नागरिकों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। 

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts