Ayodhya News: आठ साल के मासूम को अपहरणकर्ताओं ने उतारा मौत के घाट, शव को देखकर फूट-फूटकर रोया पिता!

तारुन, अयोध्या। बीती शाम 8 वर्षीय किशोर की अपहरण करने के बाद अपहरणकर्ताओं ने उसे मौत के घाट उतार दिया। दूसरे दिन जंगल में बच्चे का शव मिलने से सनसनी मच गई। मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद है। घटना तारुन थाना अंतर्गत मिश्राने के जंगल की है।

जहां किछूटी बाजार निवासी राज गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता मंगलवार की शाम 7 बजे कस्बे से ही अपहरणकर्ताओं उठा ले गए थे। पिता द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद थाने की पुलिस को अपहरण और अनहोनी की आशंका में तहरीर दिया। लेकिन पुलिस अपहरण में रिपोर्ट दर्ज न कर गुमशुदगी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली।

यह भी पढ़े - 16 अक्तूबर को हैं शरद पूर्णिमा : जानिएं इस पर्व की मान्यताएं और खीर का रहस्य

बुधवार की सुबह 10 बजे के करीब ग्रामीण जंगल की तरफ लकड़ी काटने गए थे तो देखा 8 फीट गड्ढे में एक बच्चे का शव पड़ा हुआ है। गड्ढे में मिले मृतक के शव से यह लग रहा था कि यह कार्य सब योजना के तहत किया गया है। इसकी जानकारी परिजनों को होते ही परिवार में कोहराम मच गया। शव देख कर लग रहा था कि धारदार हथियार से कई वार किया गया है। मृतक के पिता मनोज गुप्ता बड़े व्यापारी हैं। दहाड़े

मारकर रो रहे पिता का कहना था कि बेटे को मारे ना होते, रुपया पैसा जो मांगना था ले लेते। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ बीकापुर, तारुन, हैदरगंज थानों की पुलिस फोर्स घटनास्थल पर मौजूद रही। ग्रामीणों की भी काफी भीड़ इकट्ठा रही।

क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना में जो भी लोग शामिल होंगे उन्हें बक्शा नहीं जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Untitled-3 copy

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software