Auraiya Crime News: CISF जवान ने गोली मारकर की ख़ुदकुशी, कमरें में मिली लाश

औरैया। औरैया में पत्नी की नौकरी करने से नाराज CISF कांस्टेबल पति ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब रविवार दोपहर तक CISF कांस्टेबल ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो कर्मियों ने कमरे की खिड़की से देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटक रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और परिजनों को सूचना दी। बिहार के फतेहपुर गांव के थाना टेकरी जनपद गया निवासी साजन चौधरी (30) पुत्र सुरेश चौधरी 2017 में सीआईएसएफ में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था। इस समय इसकी तैनाती दिबियापुर के गेल में थी और सीआईएसएफ कॉलोनी में रहता था। डेढ़ साल पहले उसकी शादी बिहार से ही हुई थी। एक महीने पहले उसकी पत्नी की नौकरी बिहार में ही शिक्षक पद पर लग गई थी।

बताते हैं कि साजन पत्नी को नौकरी करने से मना कर रहा था, लेकिन वह नौकरी करना चाह रही थी। बीते 19 जनवरी को वह नौकरी के लिए बिहार चली गई और कई बार कहने के बाद भी नहीं मानी तो बीती रात साजन ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। रविवार को उसकी ड्यूटी लगी थी, लेकिन दोपहर तक ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो साथी सीआईएसएफ कर्मी उसके कमरे में गए और दरवाजा खटखटाया। लेकिन दरवाजा नहीं खुला जब खिड़की से देखा तो साजन का शव फंदे पर झूल रहा था। इस और सीआईएसएफ के अधिकारी भी आ गए। सूचना पर दिबियापुर पुलिस पहुंच गई और परिजनों को सूचना दी। थाना प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। आत्महत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़े - बलिया को मिले 19 नए ग्राम पंचायत अधिकारी, तीन बीडीओ को मिला अतिरिक्त प्रभार

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software