गेल में 53वें राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ, कार्मिकों ने संरक्षा की शपथ ली

औरैया। गेल (इण्डिया) लिमिटेड के पाता पैट्रोकेमिकल संयंत्र में अग्नि एवं संरक्षा विभाग द्वारा आयोजित 53वें राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह सोमवार को (4 मार्च से 10 मार्च) का शुभारम्भ मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एवं कार्यवाहक प्रभारी अधिकारी एस. के. मेहरोत्रा द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया।इस अवसर पर गेल पाता के मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) ने सभी उपस्थित कार्मिकों को संरक्षा की शपथ दिलाई गई। मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एवं कार्यवाहक प्रभारी अधिकारी ने उपस्थित गेल तथा संविदा कर्मियों को संबोधित करते हुए संरक्षा के महत्व तथा संरक्षित उपायों से होने वाले लाभ से अवगत कराया।समारोह में गेल पता के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन)

रवि मेहरोत्रा एवं एस के सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (सी एंड पी) एस.के. मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जोयंतो पैंगिंग एवं विभागाध्यक्ष (अ.एवं.सं) रवि शर्मा उपस्थित रहे।समारोह में बेस्ट सेफ वर्कर का पुरस्कार भी वितरित किया गया जो कि गेल पाता में सुरक्षित तरीके से कार्य करने वाले संविदा कर्मियों को सम्मान्नित एवं अन्य कर्मियों को प्रेरित करने के लिए दिया गया।उप महाप्रबंधक (अ.एवं.सं) उमेश अकोटे ने कार्मिकों को संबोधित करते हुए इस संरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए सभी से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया। अंत में उप महा प्रबंधक (अ.एवं.सं) पी. टी. बिसेन ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आये हुए अधिकारियों एवं कार्मिकों को धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़े - UP ही नहीं अब महाराष्ट्र में भी CM योगी का जलवा! गली-गली में लगा यह पोस्टर...

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software