अमेठी में भीषण सड़क हादसा: दो ड्राइवरों समेत तीन की मौत, ट्रक और ट्रेलर में हुई जोरदर टक्कर

On

अमेठी: सोमवार देर रात जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या मार्ग पर थौरी गांव के पास ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दोनों गाड़ियों के चालक समेत एक कंडक्टर की दर्दनाक मौत हो गई। 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों तीनों शवों को कड़ी मशक्कत बाद गाड़ी से निकालकर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। फिलहाल अभी तक सिर्फ एक शव की पहचान हुई है और पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है। बाकी दोनों शवों की पहचान कराने में पुलिस जुटी हुई है।

यह भी पढ़े - Badaun News: 5 साल की छात्रा ने दिखाई थी हिम्मत, 7 साल जेल में रहेगा छेड़छाड़ का दोषी

पूरा मामला जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या मार्ग स्थित थौरी गांव के पास का है जहाँ सोमवार देर रात करीब एक बजे तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेलर की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दोनों गाड़ियों के चालक समेत एक खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि तीनों के शव गाड़ियों में फंस गए।

घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जगदीशपुर एसएचओ राकेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और गाड़ी में फंसे तीनों शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। वहीं खलासी की पहचान मनोज मिश्रा थाना बल्दीराय जिला सुल्तानपुर के रूप में हुई। पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना उसके परिजनों को दी बाकी दोनों शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस दोनो शवो का पहचान कराने में जुटी हुई है।

वहीं पूरे मामले पर जगदीशपुर एसएचओ राकेश सिंह ने कहा कि सोमवार देर रात ट्रक और ट्रेलर की आमने सामने टक्कर हुई थी।हादसे में दोनो गाड़ियों के चालक समेत एक खलासी की मौके पर मौत हुई हैं। 3 शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के किये भेजा गया है। एक मृतक की पहचान हुई है बाकी दो मृतकों की पहचान के प्रयास किये जा रहे है। मृतक के परिजनों को सूचना दी जा चुकी हैं। 

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts