जंगलों, नदियों व वन्य जीव की सुरक्षा प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी-नागेंद्र पटेल

अंबेडकरनगर। कटेहरी  विकासखंड के सुगौठी ग्राम पंचायत भवन में विश्व वन्यजीव दिवस पर चित्रकला एवं गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विश्व वन्यजीव दिवस  पर  चित्रकला एवं गोष्ठी  कार्यक्रम का आयोजन जिला गंगा समिति, अम्बेडकर नगर द्वारा किया गया  जिसमें वन्यजीव का  संरक्षण करने का संदेश दिया गया।

 कार्यक्रम का अयोजन राज्य  स्वच्छ गंगा मिशन एवं  जिला गंगा समिति अम्बेडकर नगर के द्वारा पंचायत भवन  में आयोजित किया गया है  जिसमे गांव के लोगों के सहभागिता से  चित्रकला प्रतियोगिता  और  गोष्ठी आयोजित किया  l कार्यक्रम में रेंज अधिकारी नागेंद्र पटेल, जिला परियोजना अधिकारी सत्यम श्रीवास्तव, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप ,लोक जागृति  संस्थान NGO के राजेश त्रिपाठी व टीम, गांव के  छात्रों की  उपस्थित रही l रेंजर अधिकारी नागेंद्र पटेल ने कहा कि जंगलों, नदियों व वन्य-जीव  की सुरक्षा प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है  और सबको  इन्हें संरक्षित करने के लिए आगे आना चाहिए l राजेश ने चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया और डीपीओ सत्यम श्रीवास्तव नमामि गंगे अभियान में चल रहे विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत कराया तथा कार्यक्रम का समापन गंगा स्वच्छता शपथ से किया गया l
 
Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software