प्राचार्य प्रोफेसर शुचिता पांडे ने स्काउट ध्वज फहराकर किया प्रशिक्षण का शुभारंभ

अंबेडकरनगर।  नगर में स्थित बी.एन. के.बी. पी.जी. कॉलेज, अकबरपुर  में सोमवार को रोवर्स रेंजर्स का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ। रोवर्स रेंजर्स के तहत प्रवेश सोपान का प्रशिक्षण का शुभारंभ प्राचार्य प्रो शुचिता पाण्डेय ने स्काउट ध्वज फहराकर किया और कोर्स को संबोधित करते हुए उन्होंने पढ़ाई के साथ साथ अन्य क्रियाकलाप में भी भागीदारी लेने की बात कही.

रोवर्स और रेंजर्स इस योग्य बन जाता है कि विषम से विषम परिस्थितियों में कम से कम संसाधन का प्रयोग करते हुए आनन्दमय जीवन व्यतीत कर सके और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर सके। क्योंकि स्काउटिंग से युवाओं में नेतृत्व, आम निर्देशन एवं आत्म नियन्त्रण की क्षमता का विकास होता है। इस तरह के शिविर कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने से सामाजिक सौहार्द और नैसर्गिक विकास होता है। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पर कोर्स को स्काउट गीत, झंडा गीत स्काउट ताली आदि की जानकारी देते हुए जिला संगठन आयुक्त बलराम राजभर ने स्काउट के सिद्धांतों को विस्तार से बताया। रोवर्स रेंजर्स को 5 टोली में बांटते हुए टोली का नामकरण महापुरुषों के नाम पर रखा गया।इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय में क्रियाशील  रोवर्स / रेंजर्स इकाई के रोवर्स लीडर अमित और रेंजर्स लीडर सुमित्रा पटेल ने किया।

यह भी पढ़े - बलिया में नहाते समय युवती का वीडियो बनाकर किया वायरल, मुकदमा दर्ज

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software