एएमयू में दो गुटों के बीच कई राउंड फायरिंग से दहशत, तीन छात्र मेडिकल कॉलेज में भर्ती, पड़ताल में जुटी पुलिस

On

Aligarh Muslim University: उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक बार फिर सु​र्खियों में है. यहां सोमवार देर रात किसी बात को लेकर छात्र गुटों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई. इस फायरिंग से कैंपस में दहशत फैल गई. गोली लगने से तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि फायरिंग में एक ही गुट के तीन छात्रों को गोली लगी है. इसमें एक छात्र के सीने में गोली लगी है. घटना को एएमयू में चल रहे आंदोलन से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है.

फायरिंग से दहला एएमयू कैंपस

फायरिंग में घायल छात्रों में मुरादाबाद के रहने वाले सादिक, अब्दुल्ला और फिरोज आलम है. इनका उपचार जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. एएमयू कैंपस में देर रात हुई इस फायरिंग के बाद हड़कंप मच गया. यूनिवर्सिटी की ओर से मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एएमयू प्रबंधन व छात्रों से मामले की जानकारी की.

यह भी पढ़े - जूही यार्ड में डायमंड क्रासिंग पर फिर उतरा मालगाड़ी का इंजन, रेल अधिकारियों में फैली सनसनी, जांच के हुए आदेश

हॉस्टल के अंदर हुई फायरिंग

बताया जा रहा है कि बीएम हॉस्टल के कुछ छात्र बैठकर बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे. तभी वहां 10-12 नकाबपोश हमलावर मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए और कई राउंड गोलियां चलाई. फायरिंग करने के बाद फरार हो गये. वहीं, कुछ देर बाद नकाबपोश हमलावरों ने दूसरे गुट के लोगों को कॉल की और समझौते के लिए सर सैयद नॉर्थ हॉस्टल बुलाया.

आरोप है कि जैसे ही दूसरे गुट के छात्र वहां पहुंचे. तभी फिर से फायरिंग शुरू हो गई. कई राउंड की फायरिंग में निजी कॉलेज से बीयूएमएस की पढ़ाई कर रहा मुरादाबाद का सादिक गोली लगने से घायल हो गया है. वह काम के सिलसिले में हॉस्टल आया था. वहीं इस ताबड़तोड़ फायरिंग में फिरोज आलम और अब्दुल्ला को गोली के छर्रे लगे हैं. फायरिंग और हंगामा की खबर पर एएमयू की प्रॉक्टर टीम भी मौके पर पहुंची. प्रकरण को लेकर थाना सिविल लाइन प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि फायरिंग की जांच की जा रही है. आखिर इसके पीछे क्या कारण है. वहीं, सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी तलाशे जा रहे हैं. एएमयू में छात्र मांगों को लेकर अभी भी धरना दे रहे हैं.

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts