अलीगढ़ : इजराइल के समर्थन में हिन्दूवादी संगठनों ने हमास का पुतला फूंका, आतंकी संगठन के खिलाफ प्रदर्शन जारी

On

अलीगढ़ : अलीगढ़ में हिंदूवादी संगठन ने इजराइल का समर्थन करते हुए हमास का पुतला फूंक, एक दिन पहले हमास ने इजरायल के ऊपर 5000 रॉकेट दागे थे. जिसका जवाब इसराइल ने भी दिया, लेकिन इजराइल का समर्थन करते हुए अलीगढ़ में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रविवार को दुबे के पड़ाव पर हमास का पुतला फूंक नारेबाजी की. इस अवसर पर बजरंगबल संयोजक गौरव शर्मा ने कहा कि विश्व शांति कायम रखने के लिए इस्लामिक आतंकवाद को समाप्त करना ही होगा. उन्होंने आगे कहा कि भारत सहित सम्पूर्ण विश्व आज इस्लामिक आतंकवाद से त्रस्त है. इजराइल पर हमास के हमले के तुरंत बाद भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इजराइल का समर्थन किया है. इजराइल को अपना नैतिक समर्थन घोषित करते हैं.

इस्लामिक आतंकवाद के जहर को समाप्त किया जाएं

बजरंगबल के कार्यकर्त्ता मदारगेट आगरा रोड स्थित श्री माहेश्वरी मोंटेसरी बाल मंदिर में एकत्र होकर प्रदर्शन करते हुए जुलुस के रूप में दुबे के पड़ाव तिराहे पहुंचें और आतंकवाद विरोधी नारे लगा रहे थे. इस मौके पर बजरंगबल के संरक्षक अशोक चौधरी ने कहा कि विगत 1300 वर्षों से भारत इस्लामिक आतंकवाद कि विभीषिका झेल रहा है, विश्व में हिन्दू सर्वाधिक इस्लामिक आततायियों द्वारा नरसंहार का शिकार हुए हैं और आज भी भारत में जिहाद चल रहा हैं.उन्होंने आगे कहा कि आवश्यकता है कि सम्पूर्ण विश्व में एक साथ इस्लामिक आतंकवाद के जहर को समाप्त किया जायें,तभी विश्व में मानवता कि रक्षा सम्भव है.

यह भी पढ़े - Fatehpur Crime: महिला की खुदकुशी के बाद पति पर हमला...सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की

पूरा विश्व इस्लामिक जिहाद से त्रस्त है

बजरंग दल ने कहा कि आज पूरा विश्व इस्लामी जेहाद से त्रस्त है. इस्लामी देहात की गतिविधियां रुक नहीं रही है. वहीं बजरंग दल कार्यकर्ता इजराइल का समर्थन करते हुए सड़क पर उतरे. बजरंग दल के संयोजक गौरव शर्मा ने कहा कि अगर विश्व में शांति चाहिए, तो इस्लामी जेहाद को खत्म करना होगा. जब तक यह जिहाद और इसको पनपा ने वाले लोग जिंदा रहेंगे, तब तक विश्व में कोई शांति से नहीं रह पाएगा.

आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाएं

गौरव शर्मा ने कहा कि युद्ध होता है, उसमें सैनिक दोनों तरफ से लड़ते हैं. सैनिक का अपना सम्मान होता है. उसे गोली मार दीजिए या बम से उड़ा दीजिए, लेकिन जैसे भारत में राजस्थान के कन्हैया लाल की गर्दन काटी. इस तरीके से हमास ने महिला की गर्दन काटी, जो मानवता को तार - तार करने वाली बात है. गौरव शर्मा ने कहा कि इस समय पूरे विश्व को इसराइल का साथ देना चाहिए और यह आतंकवाद के कीड़े को जड़ से खत्म कर देना चाहिए.

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts

ताजा समाचार

बलिया में DIG ने की समीक्षा बैठक : बोले- माफियाओं तथा सूदखोरों के विरुद्ध हों कठोर कार्रवाई, अभ्यस्त अपराधियों की खोले हिस्ट्रीशीट और... 
बलिया सड़क हादसे में एक और छात्र की मौत, मृतक संख्या हुई दो
Fatehpur Crime: महिला की खुदकुशी के बाद पति पर हमला...सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की
गोंडा: फातिमा स्कूल में दिखा तेंदुआ, मचा हड़कंप, तलाश में जुटी वन विभाग की टीम
Fatehpur News: खेत में दवा छिड़कते समय सात किसान बेहोश...PHC में इलाज के लिए कराया गया भर्ती
बहराइच: पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ, कई लोगों पर कर चुका है हमला
IPS Transfer: दो आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, हटाए गए गाजियाबाद के DCP विवेक चंद्र यादव