ताज महोत्सव में न रह जाए कोई कसर, मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने खुद संभाला मोर्चा

Agra News: शिल्पग्राम में आयोजित होने वाले ताज महोत्सव 2024 को लेकर आगरा प्रशासन, नगर निगम, आगरा विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग तैयारी में दिन-रात जुटे हैं। ताज महोत्सव में किसी भी तरह की कोई कोर कसर न रह जाए इसके लिए मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी खुद निगरानी कर रही हैं। ताज महोत्सव संबंधित कार्य की प्रगति की जानकारी करने के लिए बुधवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी अचानक शिल्पग्राम पहुंच गई। उन्होंने शिल्पग्राम पहुंच कर ताज महोत्सव -2024 की तैयारियों का जायजा लिया तथा संबंधित को कार्य में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

पूरे शहर में लगेंगे होर्डिंग

मंडलायुक्त ने शिल्प ग्राम स्थित मुक्ताकाशीय मुख्य मंच, फूड कोर्ट तथा देश के विभिन्न क्षेत्रों के हैंडीक्राफ्ट तथा हैंडलूम व प्रदेश के ओडीओपी उत्पादों हेतु लगाए जाने वाले स्टॉल का निरीक्षण किया तथा ससमय कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने सुव्यवस्थित पार्किंग तथा आयोजित होने वाले कार्यक्रम तथा उनके स्थान आदि की जानकारी देने वाले ले-आउट उपयुक्त स्थानों पर लगाने, ताज महोत्सव में होने वाले अलग अलग कल्चरल इवेंट्स के जन सामान्य में प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग शहर में लगाने को संबंधित को निर्देशित किया।

यह भी पढ़े - Income Tax का एक्शन...लखनऊ के MI बिल्डर के 16 ठिकानों पर छापा...मचा हड़कंप

कार्य में तेजी लाने के आदेश

मंडलायुक्त ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को सभी गणमान्य व विभिन्न आर्थिक- व्यापारिक संगठनों, शिक्षा क्षेत्र, मीडिया चिकित्सा, सामाजिक संस्थाओं सरकारी विभागों आदि को महोत्सव के आमंत्रण पत्र प्रेषित करने को भी निर्देशित किया। मंडलायुक्त ने संबंधित को साज सज्जा, पार्किंग, साइनेज आदि के कार्य को समयबद्ध तथा गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण करने तथा 18 फरवरी को ताज महोत्सव के शुभारंभ संबंधी सभी तैयारियों को पूर्ण करने को निर्देशित किया तथा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

संस्कृति और समृद्धि है मेले की थीम

मंडलायुक्त ने बताया कि 18 फरवरी को ताज महोत्सव का भव्य शुभारंभ होगा, इस बार महोत्सव की थीम संस्कृति और समृद्धि है जो विकसित होते भारत और उत्तर प्रदेश को प्रदर्शित करेगा। कल्चरल, हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ प्रदेश के 50 से अधिक जनपदों के ओडीओपी उत्पादों को लगाया जाएगा, बाइक तथा कार रैली के साथ फॉरेस्ट एरिया में बर्ड वाचिंग तथा फोटोग्राफी, 02 दिन काइट फेस्टिवल, 06 दिन का ड्रामा फेस्टिवल, हॉट एयर बैलून, संगीत नृत्य के क्षेत्र की स्थानीय कलाकारों प्रतिभाओं मंच प्रदान करने के साथ देश के जाने पहचाने कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा। मंडलायुक्त ने बताया कि भारत आने वाले सभी टूरिस्ट भारत तथा यूपी की संस्कृति, खानपान, कला आदि को देख सकेंगे इस हेतु ताज महोत्सव का प्रचार प्रसार भी कराया जा रहा है। 

इस दौरान ये भी रहे साथ

निरीक्षण में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, एडीए उपाध्यक्ष सहित मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दीप्ति वत्स आदि मौजूद रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software