Agra News: 15 की दुल्हन और 30 का दूल्हा...बुरे फंसे पंडित जी, वैवाहिक रस्मों के बीच पुलिस की हुई एंट्री, शादी रोकी

On

DEMO IMAGE

आगरा: आगरा की बाह तहसील के थाना चित्राहट के नगला सुराई गांव में शादी कराने पहुंचे एक पंडित जी उस समय मुसीबत में फंस गए, जब पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। 

दरअसल, यह मामला बाल विवाह का था। तीस वर्ष का दूल्हा और पंद्रह साल की दुल्हन चार मार्च को शादी के बंधन में बंधने जा रहे थे। बृहस्पतिवार को लग्नोत्सव में पहुंची पुलिस ने बाल विवाह को रुकवा दिया। दुल्हन के माता-पिता और पंडित को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। जबकि किशोरी को वन स्टाप सेंटर इटावा भेज दिया गया।

यह भी पढ़े - बलिया में पेड़ से टकराई बाइक, दो युवकों की दर्दनाक  मौत ; मचा कोहराम

थाना चित्राहाट के नगला सुरई गांव के तीस साल के युवक का रिश्ता जसवंतनगर क्षेत्र की पंद्रह वर्षीय किशोरी के साथ तय हुआ था। शादी चार मार्च को होनी थी। बृहस्पतिवार को लग्नोत्सव था। लग्न टीका लिखे जाते समय इटावा के बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र विक्रम सिंह, प्रोबेशन कार्यालय के आंकड़ा विश्लेषक उमर मुर्तजा खान, जसवंतनगर के एसआई तबारक अहमद, महिला कांस्टेबल सुनीता यादव की टीम पहुंच गई। 

टीम ने मंगलगीत के बीच लिखे जा रहे लग्न टीका के कार्यक्रम को रुकवा दिया। बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने बताया कि टीम की जांच पड़ताल में किशोरी की उम्र 15 वर्ष, आठ माह, 13 दिन पाई गई है। बालिका को कस्टडी में लेकर न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के माध्यम से वन स्टॉप सेंटर (किशोरी संरक्षण गृह) इटावा पहुंचाया गया।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts