आगरा: दयाल बाग सत्संगियों पर बड़ी कार्रवाई, 10 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, जानें मामला

On

आगरा: आगरा में दयालबाग क्षेत्र के जगनपुर मौजा में राधा स्वामी सत्संग सभा द्वारा अवैध रूप से कब्ज की गई सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए शनिवार को आगरा प्रशासन द्वारा बुलडोजर के जरिए राधा स्वामी सत्संग सभा द्वारा कब्जे वाली जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया था। लेकिन देर शाम सत्संगियों ने फिर से प्रशासन को चुनौती देते हुए ढहाई गई दीवारों के स्थान पर कटीले तार और गेट लगाकर फिर से उसे जमीन पर कब्जा कर लिया।

इस मामले में आगरा सदर तहसील के राजस्व विभाग द्वारा 10 सत्संगियों के खिलाफ नाम मुकदमा दर्ज कराया गया है। राजस्व टीम द्वारा धारा 147,332,353,447, 7 सीएलए,11 पशु क्रूरता अधिनियम में 10 सत्संगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

गौरतलब है कि बीते शनिवार सुबह 10:00 बजे आगरा सदर तहसील के एसडीएम परीक्षित खटाना और हरी पर्वत के डीसीपी सूरज राय के नेतृत्व में दयालबाग के जगनपुर मौजा की सरकारी जमीन से सत्संगियों का कब्जा हटाया गया था।

इसके बाद दोपहर में भी सत्संगियों ने पुलिस को चुनौती देकर फिर से गेट लगा दिए थे लेकिन प्रशासन ने इसे ध्वस्त कर दिया था लेकिन पुलिस के हटते ही फिर से सत्संगियों द्वारा कटीले तार और गेट लगाकर जमीन को कब्जा करने का काम किया गया था।  प्रशासन ने इस मामले में बीते शनिवार हिरासत में लिए गए 6 सत्संगी और समेत 10 लोगों के खिलाफ नाम जद मुकदमा दर्ज किया है।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts