कुंवारी युवती पर प्यार का ऐसा बुखार चढ़ा की…सगाई के बाद दिया धोखा

आगरा: आगरा में कुंवारी युवती का दिल शादीशुदा युवक पर आ गया। परिवार वालों ने युवती की शादी कहीं और तय कर दी। इसके बाद भी युवती का प्रेमी से चोरी छिपे मिलना जारी रहा। इसी बीच युवती की सगाई भी कर दी गई। सगाई के 24 घंटे बाद ही युवती शादीशुदा प्रेमी के साथ फरार हो गई। घर पर इसकी जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। सगाई में मिली ज्वेलरी, मार्क शीट और नगदी भी युवती अपने साथ ले गई है। उसकी शादी जनवरी में तय थी और मैरेज हॉल समेत अन्य बुकिंग हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती और उसके शादीशुदा प्रेमी का मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगाया गया है। मामला ताजगंज थाना क्षेत्र का है।

22 साल की युवती के पिता ने पुलिस को बताया बेटी को पढ़ा-लिखाकर काबिल बनाया था। वह बीए की पढ़ाई पूरा कर ली थी। सपना था कि किसी दिन वह कहीं बड़े पोस्ट पर तैनात होगी। उसकी एक बड़े घर में शादी भी तय हो गई थी। लड़का भी एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। मगर बेटी ने सपनों पर पानी फेर दिया।

यह भी पढ़े - शिक्षक हत्याकांड: सभी शव एक साथ पहुंचे गांव, मचा कोहराम आंखें हुई नम

युवती की 23 दिसंबर को सगाई का भी हुई थी। पिता ने बताया कि बेटी की जनवरी में शादी तय है। युवती की शादी के लिए मैरिज हॉल भी बुक हो गया है। करीबी और रिश्तेदारों को कार्ड भेज दिया गया है। हलवाई, मैन्यू, कपड़ों की शॉपिंग, लड़के के लिए सामान सब खरीदा जा चुका है। हर काम का एडवांस पैसा भी दिया जा चुका है।

25 सुबह मां ने बेटी के घर में नहीं होने की जानकारी अन्य परिजनों को दी। लोगों ने काफी खोजबीन की मगर कहीं, कुछ पता नही चला। कमरे में अलमारी में रखा सामान बिखरा पड़ा था। इसमें रखा सोने का हार, तीन अंगूठी, झुमका, 50 हजार रुपए और मार्क शीट व अन्य दस्तावेज गायब थे।

पिता ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाला लकी नामक युवक उनकी बेटी को लंबे समय से परेशान कर रहा था। उसका पीछा करता था। उससे बात करने के बहाने ढूंढता था। लकी पहले से शादीशुदा है। उसकी मां और परिवार वाले भी कई बार उनकी बेटी को अपने घर ले जा चुके थे। हर बार कानूनी कार्रवाई से पहले समझौता हो जाता था।

उन्होंने समाज और लोकलाज के कारण कभी थाने में रिपोर्ट नहीं कराई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने युवती और युवक के मोबाइल सर्विलांस पर लगाए हैं। दोनों की तलाश की जा रही है। लकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software