22 मार्च: आज के दिन जनता कर्फ्यू का हुआ था ऐलान, PM मोदी ने कोरोना के मद्देनजर उठाया बड़ा कदम, जानिए प्रमुख घटनाएं

On

नई दिल्ली। इतिहास में 22 मार्च की तारीख पर कई महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2020 में इसी दिन कोविड-19 महामारी के प्रकोप को देखते हुए ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने का ऐलान किया था। सदियों पहले इसी दिन मुगलों की राजधानी दिल्ली में फारस की सेना ने कत्लेआम किया था। 

दरअसल, मार्च 1739 में फारस (अब ईरान) के बादशाह नादिर शाह ने भारत पर हमला कर दिया और करनाल में हुई लड़ाई में मुगलिया सेना की बुरी तरह से शिकस्त हुई थी। मुगलों की हार के बाद नादिर शाह का दिल्ली पर कब्जा हो गया। नादिर शाह जब अपने लाव लश्कर के साथ लालकिले पर पहुंचा तो यहां दंगे भड़क गए और लोगों ने उसकी सेना के कई सिपाहियों को मार दिया।

 इससे गुस्साए नादिर शाह ने दिल्ली में ‘कत्लेआम’ का आदेश दिया और आज की पुरानी दिल्ली के कई इलाकों में उसकी फौज ने आम लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को इतिहास में ‘कत्ले आम’ के तौर पर जाना जाता है। देश-दुनिया के इतिहास में 22 मार्च की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1739: ईरान के बादशाह नादिर शाह ने अपनी फौज को दिल्ली में नरसंहार का हुक्म दिया। इसे इतिहास में ‘कत्लेआम’ के नाम से जाना जाता है।

यह भी पढ़े - जेल से बाहर आएंगे CM केजरीवाल?, AAP को बेसव्री से इंतजार...कुछ ही देर में आएगा SC का फैसला

1890: रामचंद्र चटर्जी पैराशूट से उतरने वाले पहले भारतीय व्यक्ति बने। 

यह भी पढ़े - थाने में प्रेमी जोड़े ने ब्लेड से काट ली अपनी गर्दन; एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

1894: चटगांव विद्रोह का नेतृत्व करने वाले महान क्रांतिकारी सूर्य सेन का जन्म। 

यह भी पढ़े - 4 जून के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री का पद नहीं संभालेंगे: राहुल गांधी

1942 : सर स्टैफर्ड क्रिप्स के नेतृत्व में क्रिप्स मिशन भारत पहुंचा। दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जापानी नौसेना और वायुसेना ने पोर्ट ब्लेयर में कदम रखा। 

1947: लॉर्ड माउंटबेटन आखिरी वायसराय के तौर पर भारत आए। 

1964 : कलकत्ता में पहली विंटेज कार रैली का आयोजन।

1969: भारतीय पेट्रोकेमिकल्स निगम लिमिटेड का उद्घाटन। 

1977 : आपातकाल के बाद हुए आम चुनाव में कांग्रेस की जबरदस्त हार के बाद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपा। 1993: पहली बार विश्व जल दिवस मनाया गया।

2000: फ्रेंच गुयाना के कौरू से ‘इनसैट 3 बी’ का प्रक्षेपण। 

2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने की घोषणा की। 

 

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

ताजा समाचार

रामपुर : तपिश से बेहाल रहे लोग, आसमान में मंडराए बादल...वर्षा होने का अनुमान
Loksabha election 2024: प्रचार थमा, आज रवाना होंगी 3249 पोलिंग पार्टियां-कल होगा मतदान 
Gonda Crime: घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की रॉड मारकर हत्या, एफआईआर दर्ज
वाराणसी में बीजेपी के मीडिया सेंटर का उद्घाटन अमित शाह करेंगे, वहीं मुख्यमंत्री योगी ने काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया
निर्माण निगम के अतिरिक्त परियोजना प्रबंधक संजय सिंह के खिलाफ दावों की लोकायुक्त जांच शुरू हो गई है
गृह मंत्री अमित शाह की आज प्रतापगढ़ में हुई जनसभा में उनके समर्थकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया
ग़ाज़ीपुर चुनाव ड्यूटी पर तैनात आठ पुलिसकर्मी बिना रिपोर्ट किए ड्यूटी से गायब पाए गए