Farmers Protest Day 3: पंजाब में चार घंटे रेल रोको आंदोलन, आज सरकार से बातचीत करेंगे किसान.

नई दिल्ली। आज किसानों के प्रदर्शन को तीसरा दिन है। आज केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच चंडीगढ़ में शाम 5 बजे बातचीत होनी है। वहीं इन सब के बीच भारतीय किसान यूनियन उग्राहां गुट ने किसान आंदोलन को सपोर्ट करते हुए पंजाब में रेल रोको आंदोलन का ऐलान कर दिया। 

वहीं, शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर समिति को मिलाकर 26 संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। बता दें केंद्रीय ट्रेड यूनियन इसमें शामिल रहेंगी। भारत बंद के अलावा, किसान दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक देश भर में मुख्य सड़कों पर बड़े पैमाने पर चक्का जाम में शामिल होंगे। 

यह भी पढ़े - राजनाथ-योगी और आडवाणी समेत 9 नेताओं की सुरक्षा से हटेंगे एनएसजी कमांडो

वहीं इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने आज 11 बजे एक आपात बैठक बुलाई है। ये बैठक केंद्रीय कार्यालय (चढ़ूनी गांव) में संगठन के पदाधिकारियों के साथ होगी जिसकी अध्यक्षता गुरनाम चढ़ूनी करेंगे। मीटिंग में आंदोलन की मौजूदा स्थिति पर विचार विमर्श के साथ-साथ आगामी रणनीति बनाई जाएगी।

वहीं दिल्ली हरियाणा का सिंघु बॉर्डर पुलिस ने सील किया हुआ है। पैदल जाने वालों के लिए पुलिस ने रास्ता छोड़ा हुआ था लेकिन अब उस रास्ते को भी पूरी तरीके से बंद कर दिया है। बता दें सिंघु बॉर्डर पर बड़े-बड़े साइन बोर्ड लगे हुए थे, दिल्ली पुलिस ने उन्हें भी गैस कटर के जरिए काटकर हटा दिया है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software