प्रतापगढ़ : सपा जिलाध्यक्ष, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष और महासचिव के खिलाफ रंगदारी का केस दर्ज

On

प्रतापगढ़: समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव, उनके भाई सपा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष गुलशन यादव, जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी व कुछ अज्ञात के खिलाफ 10 लाख की रंगदारी मांगने व धमकाने का मुकदमा शुक्रवार को नगर कोतवाली में दर्ज किया गया है। 

नगर कोतवाली के तेलिया चौराहा निवासी जावेद अख्तर सपा कार्यकर्ता व अधिवक्ता हैं। उन्होंने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि 12 सितंबर को कौशाम्बी जेल से सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव पेशी पर प्रतापगढ़ कोर्ट आए थे। उसी समय पार्टी महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी मुझे बुलाकर उनसे मिलवाने ले गए। वहां पर पैसों की मांग की गई। इसके बाद कुछ लोग मेरे पास आए कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव द्वारा पैसे के लिए भेजे जाने की बात करते हुए पैसों की मांग की। न दे पाने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए।

यह भी पढ़े - बलिया का रोहित पांडेय हत्याकांड : मुख्य आरोपी राइडर के घर पर गरज रहा बुलडोजर, देखें Video

अब घर के आसपास रेकी की जा रही है। कोई घटना हो सकती है। उन्होंने एसपी सतपाल अंतिल से मामले में कार्रवाई की मांग की थी। एसपी के आदेश पर नगर कोतवाली में केस दर्ज किया गया। कुंडा के मऊदारा गांव के रहने वाले छविनाथ को कुंडा के जनसत्तादल कार्यकर्ता पर विधानसभा चुनाव के दौरान हमले के मामले में चार महीने पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बाद में प्रशासनिक आधार पर प्रतापगढ़ जेल से कौशाम्बी जेल शिफ्ट किया गया। नगर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि आरोपितों पर धारा 386 व 506 में केस दर्ज किया गया है। जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। 

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts