लोकसभा चुनाव से पहले निशा बांगरे ने कांग्रेस के सभी पदों से दिया इस्तीफा, पत्र में कही ये बात

On

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। जहां लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर कांग्रेस को झटका लगा है। निशा बांगरे ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के वक्त अपनी सरकारी नौकरी छोड़कर वह राजनीति में आईं थीं। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को लिखे पत्र में निशा बांगरे ने कांग्रेस पर षड्यंत्र कर विधानसभा चुनाव लड़ने से रोकने और वायदा खिलाफी कर लोकसभा का टिकट भी न देने का आरोप लगाया है। 

निशा बांगरे ने लगाए कांग्रेस पर गंभीर आरोप
निशा ने अपने इस्तीफे में लिखा कि कांग्रेस में नारी सम्मान के लिए कोई स्थान नहीं है। इसका ताजा उदाहरण लोकसभा चुनाव 2024 में संसदीय सीटों में कांग्रेस पार्टी के अंदर मध्य प्रदेश में महिलाओं को सही प्रतिनिधित्व न मिलना है। उन्होंने लिखा कि मैं कांग्रेस की राजनीति में व्यापक स्तर पर कार्य करना चाहती थी, लेकिन इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने मेरी योग्यता को ही अयोग्यता बना दिया। अब मैं कांग्रेस पार्टी के सभी दायित्वों से मुक्त होना चाहती हूं और मैं अपना पूरा जीवन बाबा साहब के विचारों के प्रचार प्रसार के लिए समर्पित करती रहूंगी।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment