रणबीर के बाद कपिल शर्मा-हुमा कुरेशी समेत इन स्टार्स को ED का समन, जानें पूरा मामला

On

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में कॉमेडियन कपिल शर्मा और फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरेशी को तलब किया है। अभी तक तो रणबीर कपूर से इस केस में पूछताछ होनी थी, लेकिन अब हुमा कुरैशी,  जानेमाने कॉमेडियन कपिल शर्मा और टीवी एक्ट्रेस हिना खान का भी नाम इसमें सामने आ रहा है। महादेव बेटिंग ऐप केस में इन तीन सेलेब्स से भी ईडी पूछताछ करेगी।

हाल ही में ईडी ने 4 अक्टूबर यानी बुधवार को रणबीर को समन भेजकर 6 अक्टूबर को रायपुर, छत्तीसगढ़ में एजेंसी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा थाष हालांकि लेटेस्ट खबर के मुताबिक रणबीर ने ईडी को मेल कर 2 हफ्ते का वक्त मांगा है।  

यह भी पढ़े - जम्मू-कश्मीर: राजौरी में सेना की चौकी पर आतंकवादी हमला, एक जवान घायल 

क्या है पूरा मामला?
फरवरी 2023 में सौरभ चंद्राकर ने यूएई के रास अल-खैमा में शादी है। आरोप है कि इस शादी में महादेव ऐप के प्रमोटरों ने 200 करोड़ रुपये नकद खर्च किए.परिवार के सदस्यों को नागपुर से यूएई ले जाने के लिए प्राइवेट जेट किराये पर लिए गए थे। इस शादी में नामचीन हस्तियों को बुलाया गया था।

ईडी के अनुसार, इस शादी के लिए वेडिंग प्लानर्स, डांसर्स और डेकोरेटर्स वगैरह को मुंबई से बुलाया गया था और इन सबको कैश पेमेंट के लिए हवाला का इस्तेमाल किया गया था। डिजिटल सबूतों के आधार पर ईडी ने दावा किया है कि योगेश पोपट की आर-1 इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को 112 करोड़ रुपये नकद दिए गए। साथ ही 42 करोड़ रुपये होटल बुकिंग्स पर खर्च हुए। ईडी का दावा है कि उसने योगेश पोपट, मिथिलेश और इससे जुड़े बाकी लोगों की तलाशी में 112 करोड़ रुपये की हवाला मनी के सबूत इकट्ठे किए हैं। इसके अलावा योगेश पोपट की निशानदेही पर 2.37 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी भी बरामद की गई।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts