ट्रेन की चपेट में आने से 2 युवती की मौत

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में ट्रेन के ट्रायल के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां पटरी पार कर रही दो बच्चियां ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक युवती 10वीं कक्षा की छात्रा बताई जा रही है। यह पूरा मामला सेटेलाइट जंक्शन कॉलोनी का है। जानकारी के मुताबिक, सेटेलाइट जंक्शन के पास जिस ट्रेक पर यह घटना हुई, वहां पहली बार ट्रेन ट्रेक का ट्रायल लेने निकली थी। इस दौरान राधिका और साधना कोचिंग क्लासेस से अपने घर लौट रही थी। दोनों ट्रेक पर चल रही थी।

इसी दौरान ट्रायल ट्रेन ट्रेक पर दौड़ पड़ी। इंजन की टक्कर से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। संभवत: दोनों बच्चियों को नए ट्रेक पर ट्रेन आने की जानकारी नहीं थी। जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। यह भी बताया जा रहा है कि बरलाई-लक्ष्मीबाई रेलखंड के बीच दोहरीकरण का काम बीते दस दिनों से जारी था। गुरुवार को अफसरों ने दौरा किया और ट्रेक के ट्रायल रन के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उसकी जानकारी लोगों को नहीं दी गई और यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़े - बिहार में आज से शुरू होगा बालू खनन, ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software