कोलकाता ने बरकरार रखा जीत का रिकॉर्ड, RCB को KKR ने सात विकेट से हराया

On

बेंगलुरु: कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से हरा दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के नाबाद 83 रनों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने दमदार शुरुआत का फायदा उठाते हुए 16.5 ओवर में तीन विकेट पर 186 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई है। सुनील नरेन 22 गेंद में 47 और फिलिप सॉल्ट 20 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए। वेंकटेश अय्यर 30 गेंद में 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 24 गेंद में 39 रन बनाए। रिंकू 5 रन बनाकर नाबाद रहे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए। बेंगलुरु के लिए विराट कोहली ने सर्वाधिक 83 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे ओवर में पहला विकेट गंवाया। कप्तान फाफ डुप्लेसी 6 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हुए। कैमरन ग्रीन ने 21 गेंद में ताबड़तोड़ 33 रन बनाए। स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने 19 गेंद में 28 रन की पारी खेली। रजत पाटीदार का बल्ला खामोश रहा है। कोलकाता के खिलाफ तीन रन ही बना सके। अनुज रावत ने सिर्फ तीन रन बनाए। दिनेश कार्तिक 8 गेंद में 20 रन बनाकर आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। विराट कोहली ने 59 गेंद में नाबाद 83 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और इतने ही छक्के लगाए। कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए।

RCB vs KKR Playing 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग 11: विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी, कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11: फिल सॉल्ट, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts